How To Improve Digestion: पाचन को रखना चाहते हैं दुरुस्त, तो आज से ही फॉलो करें ये टिप्स

खराब लाइफस्टाइल और अनहेल्दी फूड्स का सेवन करने से पाचन संबंधी कई समस्याएं होती है। पाचन ठीक ना होने की वजह से आप कई गंभीर बीमारियों के शिकार हो जाते हैं।

पाचन को दुरुस्त करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स (Source:istock)

पाचन को दुरुस्त करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स (Source:istock)

How to Improve Digestion: खराब लाइफस्टाइल और अनहेल्दी फूड्स का सेवन करने से पाचन संबंधी कई समस्याएं होती है। पाचन ठीक ना होने की वजह से आप कई गंभीर बीमारियों के शिकार हो जाते हैं। हेल्दी और फिट रहने के लिए पाचन तंत्र का दुरुस्त होना बेहद जरूरी होता है। पाचन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए लाइफस्टाइल में बदलाव करने की जरूरत है। ऐसा करने से डाइजेशटिव सिस्टम मजबूत होता है और पेट साफ रहता है। इसी कड़ी में आज हम आपको पाचन को दुरुस्त करने के टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

पाचन को दुरुस्त करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

फाइबर से भरपूर फूड्स का करें सेवन

फाइबर से भरपूर फूड्स का सेवन करने से पाचन से जुड़ी तमाम तरह की समस्याएं दूर होती है। यह मल त्याग को आसान बनाता है और शरीर में मौजूद बैक्टीरिया को दूर करता है। ऐसे में आप अपनी डाइट में जूस, फल, सूप, सलाद, सब्जी और साबुत अनाज शामिल कर सकते हैं।

पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं

बेहतर पाचन स्वास्थ्य के लिए हाइड्रेट रहना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए भरपूर मात्रा में पानी पिएं। ऐसे में आप अपनी डाइट में पानी से भरपूर फलों जैसे खीरा, तरबूज, ककड़ी को शामिल कर सकते हैं।

समय पर खाएं

आज की इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोग समय पर नाश्ता, लंच और डिनर नहीं करते हैं जिसका उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ता है। ऐसे में कभी भी ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर भूलकर भी स्किप ना करें। समय पर करें।

खाना चबाकर खाएं

खाना को चबाकर खाने से ये आसानी से पचता है जिससे पाचन से जुड़ी समस्याएं नहीं होती है। लार में बहुत सारे एंजाइम होते हैं जो पाचन में सहायता करते हैं।

ओवर ईटिंग से बचें

पाचन को दुरुस्त रखने के लिए ओवर ईटिंग से बचें। ओवर ईटिंग की वजह से अपच, एसिडिटी और भारीपन की समस्या होती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Ritu raj author

शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited