बच्चे का कद हो जाएगा नेचुरली लंबा, ट्राई करें ये चीज़े

how to increase kids height naturally: बच्चों की हाइट से जुड़ी समस्या इन दिनों बहुत आम है, न्यू एज पेरेंट्स बच्चे के रुके हुए कद को लेकर बहुत चिंतित है। हालांकि चिंता करने से स्थिति ठीक नहीं होती है, इसलिए लाइफस्टाइल, खानपान और रोजमर्रा के रूटीन में जरूरी बदलाव करना जरूरी है। नेचुरली बच्चे की हाइट बढ़ाने के लिए, ये आसान सी चीज़े जरूर ट्राई करें।

increase height naturally

Increase height in kids naturally: बढ़ती उम्र के बच्चों के पेरेंट्स हैं, और बच्चे के रूके हुए कद (Height problems in kids) तथा शारीरिक विकास को लेकर परेशान हैं। तो जान लिजिए कि, जेनेटिक कारण, खराब लाइफस्टाइल और खान-पान की बिगड़ती आदतों का सीधा असर बच्चों की सेहत और विकास पर इसी तरह से पड़ता है। हालांकि हाइट न बढ़ना इन दिनों बहुत असामान्य बात नहीं है, लेकिन अगर आप भी चाहते हैं कि बच्चे का कद अच्छा रहे। तो बाजार में मिल रहे केमिकल युक्त सप्लीमेंट्स पिलाने के बजाय हेल्दी तरीके से हाइट बढ़ाने का प्रयास जरूर करें।

औसतन 12 से 14 साल के बच्चों की हाइट में लगातार बढ़त देखी जा सकती है। लेकिन अगर आपके बच्चे की इस उम्र में हाइट नहीं बढ़ रही है। तो इसका ये मतलब नहीं है कि, कद कभी बढ़ेगा ही नहीं। बता दें कि, कई मामलों में 18 साल तक के लोगों का भी कद बढ़ा है। खैर अगर आप ग्रोइंग स्टेज में ही बच्चे को अच्छी हाइट देना चाहते हैं, तो घर पर ये आसान सी चीज़े ट्राई कर सकते हैं। जिससे नेचुरली ही आपका बच्चा लंबा हो जाएगा –

संतुलित आहार

हाइट बढ़ाना कोई एक दिन का काम नहीं है, न ही कद रुक जाने के पीछे कोई एक वजह होती है। हाइट नहीं बढ़ने की दिक्कत बहुत वजहों से हो सकती है, और इनमें सबसे मुख्य है पोषण युक्त आहार का सेवन न करना। पौष्टिक और संतुलित खाना खाने पर ही बढ़ती उम्र का बच्चा विकास करता है। इसलिए अगर आप चाहते हैं कि, बच्चे का कद बढ़े तो उनकी डाइट में ताजे फल, सब्जियां, प्रोटीन, साबूत अनाज, दूध, दही जैसी चीज़े जरूर शामिल करें।

End Of Feed