नैचुरली स्पर्म काउंट बढ़ाने के लिए पुरुष करें ये 6 काम, इनफर्टिलिटी के साथ इन समस्याओं से मिलेगा छुटकारा

How To Increase Sperm Count In Hindi: अगर आप भी स्पर्म काउंट बढ़ाना चाहते हैं, तो इन आसान टिप्स को फॉलो करने से आपको बहुत फायदा मिल सकता है। इन टिप्स को फॉलो करने से आपके संपूर्ण स्वास्थ्य में सुधार होगा। इनसे स्पर्म काउंट की कमी को दूर कर उनकी गुणवत्ता में सुधार करने में मदद मिलेगी।

Tips To Increase Sperm Count Naturally

Tips To Increase Sperm Count Naturally

How To Increase Sperm Count In Hindi: पुरुषों में स्पर्म काउंट कम होने की वजह से कई तरह की समस्याएं देखने को मिल सकती हैं। इनमें सबसे आम है इनफर्टिलिटी या बांझपन, जिसकी वजह से बार-बार कोशिश के बाद भी पुरुषों को पिता बनने का सुख नहीं मिल पाता है। यह समस्या पुरुषों में आजकल काफी देखने को मिल रही है। सेक्स संबंधी समस्याएं, शीघ्रपतन, यौन गतिविधियों में रूचि कम होना, दिन भर थकान रहना और इरेक्टाइल डिस्फंक्शन जैसी स्थितियां, पुरुषों में स्पर्म काउंट की कमी और खराब गुणवत्ता के कुछ आम लक्षण हैं। पुरुष इस तरह की समस्याओं के कारण काफी तनाव लेने लगते हैं, जो उनकी स्पर्म हेल्थ के लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है। वे इस बात को लेकर काफी परेशान रहते हैं कि आखिर स्पर्म काउंट कैसे बढ़ाएं? अच्छी बात यह है कि कुछ सरल टिप्स को फॉलो करके आप आसानी से स्पर्म काउंट बढ़ा सकते हैं और उनकी गुणवत्ता में भी सुधार कर सकते हैं। साथ ही, इनफर्टिलिटी की समस्या भी दूर हो सकती है। इस लेख में हम पुरुषों में स्पर्म काउंट बढ़ाने के लिए 5 नैचुरल उपाय शेयर कर रहे हैं।

प्राकृतिक तरीके से पुरुषों में स्पर्म काउंट बढ़ाने के उपाय- Tips To Increase Sperm Count Naturally In Hindi

जीवनशैली की आदतों में सुधार करें

स्मोकिंग, शराब पीने की आदत और तंबाकू आदि का नियमित प्रयोग न सिर्फ स्पर्म काउंट की कमी का कारण बनता है, बल्कि इसकी वजह से स्पर्म की गुणवत्ता भी खराब होती है। इसलिए इनसे दूरी बनाएं।

अच्छी डाइट लें

स्वस्थ, संतुलित और पोषक तत्वों से भरपूर डाइट लेने से आपकी स्पर्म काउंट बढ़ाने में बहुत मदद मिल सकती है। फल और सब्जियों का अधिक सेवन करें। डाइट में नट्स, फ्रूट्स और बीज आदि भी शामिल करें। प्रोटीन से भरपूर फूड्स खाएं।

अच्छी नींद लें

स्वस्थ और संतुलित स्पर्म काउंट के लिए नींद लेना बहुत जरूरी है। जिन लोगों रात में नींद न आने की समस्या होती है या 7-8 घंटे से कम की नींद लेते हैं, उनमें स्पर्म काउंट की कमी देखने को मिलती है। इसलिए कोशिश करें की रात में जल्दी सो जाएं और 8 घंटे की अच्छी नींद लें।

तनाव और एंग्जायटी को मैनेज करें

इन मानसिक स्थितियों की वजह से नींद न आने की समस्या होती है और इनफर्टिलिटी जैसी समस्याएं होती हैं। यह यौन संबंध से जुड़ी समस्याओं के लिए जिम्मेदार प्रमुख कारणों में से एक है। इसलिए इन्हें मैनेज करें।

अनहेल्दी खाने से बचें

बहुत अधिक मीठा, तला-भुना, नमकीन, मसालेदार, पैकेज्ड फूड्स, चिप्स, नमकीन, पिज्जा-बर्गर और कोल्ड ड्रिंक्स आदि सभी स्पर्म क्विलिटी को प्रभावित करते हैं। इसलिए इन्हें कम से कम मात्रा में लें।

नियमित एक्सरसाइज करें

शारीरिक रूप से एक्टिव रहने से स्पर्म काउंट बढ़ता है और क्वालिटी बेहतर होती है। इससे टेस्टोस्टेरोन हार्मोन बढ़ाने में भी मदद मिलती है। यौन संबंधी समस्याओं को दूर करने का भी यह एक प्रभावी तरीका है। इससे थकान, नींद से जुड़ी समस्याएं और चिंता-तनाव आदि जैसी समस्याएं दूर होती हैं।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN हेल्थ डेस्क author

    हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें

    End of Article
    Subscribe to our daily Newsletter!

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited