होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

World Water Day 2025: पानी है अच्‍छी सेहत का राज, फ‍िर क्‍यों नहीं पीते आप - जानें रुटीन डाइट में पानी ज्‍यादा पीने के तरीके जिससे हेल्‍थ होगी चकाचक

How to increase water intake, World Water Day 2025: बिना दवाई अगर आप अपनी सेहत दुरुस्‍त रखना चाहते हैं तो पानी खूब पिएं। ये हेल्‍दी रहने का सीधा सादा सा फंडा है। अब सवाल ये है कि कैसे तो इसमें हम आपकी मदद कर रहे हैं इन टिप्‍स को बताकर। आज विश्‍व जल दिवस के मौके पर जानें कैसे आप पानी को अपनी डाइट में बढ़ाकर फ‍िट रहे सकते हैं। और ये भी जानें कि रोज आपको कितना पानी पीना चाहिए।

Ways To Add Water In Daily Diet In HindiWays To Add Water In Daily Diet In HindiWays To Add Water In Daily Diet In Hindi

Ways To Add Water In Daily Diet In Hindi

Ways To Add Water In Daily Diet In Hindi: हर साल 22 मार्च को "वर्ल्ड वाटर डे" यानी "विश्व जल दिवस" मनाया जाता है। इस दिन का मकसद है लोगों को पानी की अहमियत बताना और जल संरक्षण के प्रति जागरूक करना। अब जरा सोचिए, बिना पानी के हमारा जीवन कैसा होगा? जीवन बिल्कुल सूखा और बेजान हो जाएगा। हमारे शरीर का करीब 60-70 प्रतिशत हिस्सा पानी से बना होता है। इसका मतलब है कि पानी हमारे लिए सिर्फ प्यास बुझाने का जरिया नहीं, बल्कि सेहत का सबसे बड़ा साथी है।

पानी की कमी से डिहाइड्रेशन, सिरदर्द, थकान, और कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। त्वचा की चमक हो या पाचन क्रिया, हर चीज में पानी का अहम रोल है। लेकिन अक्सर हम अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी में पानी पीना ही भूल जाते हैं। अगर आप भी पानी कम पीते हैं, तो टेंशन मत लीजिए। आज हम आपको कुछ आसान और मजेदार तरीके बताएंगे, जिससे आप अपनी डाइट में पानी को बिना किसी झंझट के शामिल कर सकते हैं।

डाइट में पानी की मात्रा बढ़ाने और पर्याप्त पानी पीने के आसान तरीके - Easy Ways To Increase Daily Water Intake In Hindi

1. सुबह-सुबह पानी से दिन की शुरुआत करें

सुबह उठते ही 1-2 गिलास पानी पीने की आदत डालें। इससे न सिर्फ शरीर के टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं बल्कि पाचन तंत्र भी एक्टिव हो जाता है। अगर आपको सादा पानी फीका लगता है, तो उसमें नींबू या शहद मिलाकर पी सकते हैं। इससे मेटाबॉलिज्म भी तेज होता है और दिनभर तरोताजा महसूस करेंगे।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज