World Water Day 2025: पानी है अच्छी सेहत का राज, फिर क्यों नहीं पीते आप - जानें रुटीन डाइट में पानी ज्यादा पीने के तरीके जिससे हेल्थ होगी चकाचक
How to increase water intake, World Water Day 2025: बिना दवाई अगर आप अपनी सेहत दुरुस्त रखना चाहते हैं तो पानी खूब पिएं। ये हेल्दी रहने का सीधा सादा सा फंडा है। अब सवाल ये है कि कैसे तो इसमें हम आपकी मदद कर रहे हैं इन टिप्स को बताकर। आज विश्व जल दिवस के मौके पर जानें कैसे आप पानी को अपनी डाइट में बढ़ाकर फिट रहे सकते हैं। और ये भी जानें कि रोज आपको कितना पानी पीना चाहिए।



Ways To Add Water In Daily Diet In Hindi
Ways To Add Water In Daily Diet In Hindi: हर साल 22 मार्च को "वर्ल्ड वाटर डे" यानी "विश्व जल दिवस" मनाया जाता है। इस दिन का मकसद है लोगों को पानी की अहमियत बताना और जल संरक्षण के प्रति जागरूक करना। अब जरा सोचिए, बिना पानी के हमारा जीवन कैसा होगा? जीवन बिल्कुल सूखा और बेजान हो जाएगा। हमारे शरीर का करीब 60-70 प्रतिशत हिस्सा पानी से बना होता है। इसका मतलब है कि पानी हमारे लिए सिर्फ प्यास बुझाने का जरिया नहीं, बल्कि सेहत का सबसे बड़ा साथी है।
पानी की कमी से डिहाइड्रेशन, सिरदर्द, थकान, और कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। त्वचा की चमक हो या पाचन क्रिया, हर चीज में पानी का अहम रोल है। लेकिन अक्सर हम अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी में पानी पीना ही भूल जाते हैं। अगर आप भी पानी कम पीते हैं, तो टेंशन मत लीजिए। आज हम आपको कुछ आसान और मजेदार तरीके बताएंगे, जिससे आप अपनी डाइट में पानी को बिना किसी झंझट के शामिल कर सकते हैं।
डाइट में पानी की मात्रा बढ़ाने और पर्याप्त पानी पीने के आसान तरीके - Easy Ways To Increase Daily Water Intake In Hindi
1. सुबह-सुबह पानी से दिन की शुरुआत करें
सुबह उठते ही 1-2 गिलास पानी पीने की आदत डालें। इससे न सिर्फ शरीर के टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं बल्कि पाचन तंत्र भी एक्टिव हो जाता है। अगर आपको सादा पानी फीका लगता है, तो उसमें नींबू या शहद मिलाकर पी सकते हैं। इससे मेटाबॉलिज्म भी तेज होता है और दिनभर तरोताजा महसूस करेंगे।
2. पानी से भरपूर फल और सब्जियां खाएं
खाने में ऐसे फल और सब्जियां शामिल करें जिनमें पानी की मात्रा ज्यादा हो। जैसे तरबूज, खीरा, खरबूजा, संतरा और टमाटर। ये न सिर्फ शरीर को हाइड्रेट रखते हैं बल्कि विटामिन और मिनरल्स का भी बेहतरीन स्रोत हैं। खीरे का सलाद या तरबूज का जूस, दोनों ही आपके शरीर को ठंडक और नमी प्रदान करेंगे।
3. डिटॉक्स वॉटर और हर्बल टी को बनाएं दोस्त
साधारण पानी पीने का मन न करे, तो डिटॉक्स वॉटर ट्राई करें। इसमें नींबू, पुदीना, खीरा या अदरक डालकर कुछ घंटों के लिए रख दें। यह पानी न सिर्फ ताजगी देगा बल्कि शरीर को अंदर से साफ भी करेगा। हर्बल टी भी एक अच्छा विकल्प है, खासकर पुदीना या ग्रीन टी, जो शरीर को हाइड्रेट और डिटॉक्स दोनों करती है।
4. सूप और शोरबा का करें सेवन
ठंड के मौसम में सूप और शोरबा शरीर को गर्माहट देने के साथ-साथ पानी की कमी को भी पूरा करते हैं। टमाटर का सूप, मिक्स वेजिटेबल सूप या चिकन शोरबा। ये सब न सिर्फ पेट भरते हैं बल्कि शरीर को पोषण देने और हाइड्रेट रखने में भी मदद करते हैं।
5. फलों का रस, शेक और स्मूदी
यह शरीर को हाइड्रेट रखने के से साथ भरपूर एनर्जी पाने का एक आसान तरीका है। फलों का रस, शेक और स्मूदी, दूध और अन्य शरबत आदि जैसे ड्रिंक्स डाइट में पानी की मात्रा बढ़ाने के आसान उपाय हैं। नारियल पानी और नींबू पानी भी बेहतरीन विकल्प हैं।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्...और देखें
रमजान में लंबी फास्टिंग के बाद कैसे मनाएं ईद, जिससे सेहत पर न आए कोई बुरा असर
नींबू पानी या लेमन-टी दोनों में क्या है बेहतर? जानें दोनों में से क्या पीने से तेजी से होगा वेट लॉस
ग्रेटर नोएडा से आई अजब खबर, रेबीज वाली गाय का दूध पीने से महिला की मौत, क्या हुई गलती जो चली गई जान
Viral Fever in Delhi : दिल्ली-एनसीआर में रहस्यमयी बुखार का कहर, जानें क्या हैं इसके लक्षण और कैसे करें बचाव?
सेट पर बेहोश हुए 'विभूति भैया', इमरजेंसी में लाए गए मुंबई, किस बीमारी का चल रहा है इलाज, खुद बताया हाल
भारत को आगे रखना सिर्फ एक नीति या नारा नहीं है- Times Now Summit 2025 में बोले टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन
Who Won Yesterday IPL Match (28 March 2025), CSK vs RCB: कल का मैच कौन जीता? Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bangalore, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर मैच में आरसीबी ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
अगर मौका मिला तो 100 आतंकवादियों को मार डालेंगे: J&K में शहीद कांस्टेबल के भाई ने कहा
Chaitra Navratri Special Mehndi: हाथों में ये खूबसूरत मेहंदी लगाकर करें माता रानी का स्वागत, देखें लेट्सट ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन्स
Purple Cap IPL 2025: पर्पल कैप की रेस में फिर टॉप पर पहुंचे नूर अहमद, ये 5 गेंदबाज है विकेटों की रेस में सबसे आगे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited