Diwali health tips: दिवाली में प्लेट भर पकवान खाकर भी नहीं बढ़ेगा कोलेस्ट्रॉल, डाइट से जुड़ी ये छोटी-छोटी बातें जरूर रखें ध्यान

How to control cholesterol in festivals: दिवाली के दौरान तमाम पकवान और मिठाइयों के बीच भला कौन है जिसका मन खाने का न हो। लेकिन मन में कॉलेस्ट्रोल बढ़ने की चिंता हमेशा रहती ही है। यदि आप भी दिल की इस समस्या से परेशान होते हैं, तो अब सवाल उठता है कि त्योहारों के बीच कोलेस्ट्रॉल कैसे कंट्रोल करें। हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे आप अपने कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल कर सकते हैं।

cholesterol control tips in diwali

दिवाली रोशनी का त्योहार तो है ही साथ ही सारे त्योहारों की तरह ये बहुत सारे पकवानों का भी त्योहार है। कई तरह की मिठाइयां और पकवान देखकर अच्छे अच्छे लोग खुद पर नियंत्रण नहीं रख पाते। ऐसे में जब किसी को दिल संबंधित समस्या हो तो उनके लिए कॉलेस्ट्रोल को नियंत्रित रखना बहुत जरूरी हो जाता है। लेकिन अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो बिना दिवाली के मजे में कोई कमी लाए कोलेस्ट्रॉल पर कंट्रोल रखा जा सकता है।

आइए कुछ आसान टिप्स के जरिए समझते हैं कि कैसे कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित रखें।

दिवाली में कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रखने के टिप्स

लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स डाइट

कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले खाने ब्लड शुगर लेवल में अचानक तेजी आने से तो बचाते ही हैं साथ ही ये कोलेस्ट्रॉल को भी काबू में रखते हैं। तो इस दिवाली कुछ ड्राई फ्रूट्स जैसे बादाम और अखरोट से बनी चीजों पर ज्यादा फोकस करें। चने और दालों से बने पकवानों को ज्यादा तरजीह दें और अनाज की बात आए तो ज्वार, बाजरा और जौ जैसे अनाजों से बने पकवानों को खाएं। ये सारी चीजें कोलेस्ट्रॉल के लिहाज से आपके लिए बाकी भोजन से बेहतर होंगी।

End Of Feed