गर्मियों किडनी को स्वस्थ कैसे रखें? फॉलो करें ये 6 टिप्स, गर्मी के मौसम में नहीं परेशान करेंगी किडनी से जुड़ी समस्याएं

How To Keep Kidney Healthy In Summer In Hindi: गर्मी के मौसम में शरीर से पसीना बहुत निकलता है। इसकी वजह से शरीर में पानी की कमी हो जाती है। डिहाइड्रेशन के कारण किडनी से जुड़ी कई समस्याएं देखने को मिल सकती हैं। किडनी को स्वस्थ रखने के लिए आप ये टिप्स फॉलो कर सकते हैं।

How To Keep Kidney Healthy In Summer

How To Keep Kidney Healthy In Summer

How To Keep Kidney Healthy In Summer In Hindi: आमतौर पर यह देखा जाता है कि गर्मियों का मौसम किडनी से जुड़ी समस्याएं ज्यादा परेशान करती हैं। जिन लोगों को पहले किडनी से जुड़ी कोई समस्या है, उनके लिए यह मौसम और भी जोखिम भरा हो सकता है। गर्मी के मौसम में शरीर से पसीना बहुत निकलता है। इसकी वजह से शरीर में पानी की कमी हो जाती है। डिहाइड्रेशन के कारण किडनी से जुड़ी कई समस्याएं देखने को मिल सकती हैं। इसलिए गर्मियों में किडनी इन्फेक्शन, यूरिन इन्फेक्शन, किडनी में सूजन, खराब किडनी फंक्शन, किडनी में पथरी आदि जैसी समस्याएं काफी देखने को मिलती हैं। पेशाब करते समय जलन और दर्द महसूस होने की समस्या खराब किडनी फंक्शन के कारण ही देखने को मिलती है। लेकिन क्या आप जानते हैं, अगर आप गर्मियों में कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें और जीवनशैली में कुछ मामूली से बदलाव कर लें, तो आप आसानी से किडनी से जुड़ी समस्याओं से बच सकते हैं। गर्मियों में किडनी को हेल्दी रखने के लिए आप क्या-क्या कर सकते हैं, इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

गर्मियों में किडनी को हेल्दी रखने के उपाय- Tips To Keep Kidney Healthy In Summer In Hindi

पानी का सेवन अधिक करें

गर्मियों में शरीर की पानी की जरूरत बढ़ जाती है। इस दौरान आपको सामान्य से थोड़ा अधिक पानी की जरूरत होती है। आमतौर पर लोगों को 3-4 लीटर पानी जरूर पीना चाहिए। इससे डिहाइड्रेशन से बचाव होता है और किडनी फंक्शन को स्वस्थ रखने में भी मदद मिलती है।

तरल पदार्थों का सेवन बढ़ा दें

पानी से भरपूर फल और सब्जियों का सेवन अधिक करें। इसके अलावा, फलों का जूस पिएं, शेक और स्मूदी पिएं। इससे शरीर को ठंडा रखने में मदद मिलती है और पानी की कमी से बचाव में भी मदद मिलती है। यह किडनी के लिए भी बहुत लाभकारी होते हैं।

दवाओं का सेवन कम से कम करें

बहुत अधिक दर्द निवारक दवाओं का सेवन किडनी को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा सकता है। बहुत जरूरी होने पर और डॉक्टर की सलाह पर ही दवाओं का सेवन करें। किडनी हेल्थ को बनाए रखने के लिए यह बहुत आवश्यक है।

नमक का सेवन कम मात्रा में करें

अपने भोजन में नमक का बहुत कम मात्रा में प्रयोग करें। ऐसा इसलिए क्योंकि अधिक सोडियम की वजह से किडनी स्वास्थ्य को नुकसान पहुंच सकता है। इसकी वजह से शरीर में डिहाइड्रेशन की समस्या भी हो सकती है। यह किडनी स्वास्थ्य के लिए बहुत नुकसानदायक हो सकता है।

धूप मे अधिक समय बिताने से बचें

इसकी वजह से आपको अधिक पसीना आ सकता है और शरीर डिहाइट्रेड हो सकता है। यह सीधे तौर आपकी किडनी फंक्शन को प्रभावित कर सकता है।

इन ड्रिंक्स के सेवन से बचें

ज्यादा चाय-कॉफी, शराब, सोडा, कोला और अन्य कार्बोनेटेड ड्रिंक्स का अधिक सेवन करने से आपको बार-बार पेशाब जाने की इच्छा महसूस होती है। यह शरीर को जल्दी डिहाइड्रेट करने में योगदान देते हैं और किडनी स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाते हैं। इसलिए इनसे बचें।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN हेल्थ डेस्क author

    हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited