मोटापा से हैं परेशान तो डाइट में करें ये 4 बदलाव, महीनेभर में घटती दिखेगी कमर और पेट पर जमा जिद्दी चर्बी
How to lose weight at Home: मोटापा से परेशान लोगों पता चलता है कि दुनिया में सबसे मुश्किल काम बढ़े हुए वजन को कम करना ही है। उसमें भी पेट पर जमा चर्बी को कम करना सबसे मुश्किल माना जाता है। यदि आप वेट लॉस का कोई आसान रास्ता तलाश रहे हैं, तो आज हम आपको डाइट से जुड़े कुछ टिप्स देने जा रहे हैं। जो आपकी वेट लॉस में काफी मदद कर सकते हैं।
diet hacks for weight loss
वेट लॉस कर रहे लोग ज्यादा परेशान अपने बैली फैट को लेकर होते हैं, क्योंकि पेट पर जमा चर्बी को कम करना सबसे मुश्किल साबित होता है। पेट पर जमा चर्बी आपके लुक को खराब करने के साथ-साथ यह आपको कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम का शिकार भी बना देती है। क्योंकि पेट पर फैट जमा होने से आपके लिवर, किडनी जैसे महत्वपूर्ण अंग प्रभावित होते हैं। यही कारण है कि डॉक्टर बैली फैट को तुरंत कम करने की सलाह देते हैं। यदि आप अपने बढ़े हुए वजन से परेशान हैं और इसके कम करने का कोई आसान उपाय तलाश रहे हैं, तो आपको हमारे बताए ये डाइट हैक्स अपनाने चाहिए। आइए जानते हैं इन डाइट टिप्स के बारे में विस्तार से....
वेट लॉस के लिए डाइट हैक - Diet Hacks for Weight Loss
वेट लॉस ड्रिंक
वजन कम करने के लिए आपको रोज सुबह खाली पेट हर्बल टी का सेवन करना चाहिए। रोज सुबह हर्बल टी पीने से आपका मेटाबॉलिज्म तेज होता है, जो आपकी वेट लॉस में काफी मदद करता है। आप इसके लिए ग्रीन टी या ब्लैक टी किसी भी तरह की चाय का इस्तेमाल कर सकते हैं।
नाश्ते में नट्स का सेवन
यदि आप दिन की पहली मील यानी नाश्ते में 1 मुट्ठी नट्स यानी मेवा का सेवन करते हैं, तो आपको वेट लॉस में काफी आसानी हो सकती है। नट्स में मौजूद प्रोटीन की भरपूर मात्रा आपके पेट को भरा हुआ रखती है। जिससे आप ओवरईटिंग से बचते हैं। जो आपकी वेट लॉस में मदद करता है। इसके लिए आप बादाम, अखरोट, काजू और किशमिश जैसे ड्राई फ्रूट्स को नाश्ते में शामिल कर सकते हैं।
सुबह फल जरूर खाएं
आपको रोज सुबह डाइट में एक सीजनल फल जरूर शामिल करना चाहिए। हालांकि फल की पसंद आप अपने स्वाद के अनुसार कर सकते हैं। लेकिन आपको बता दें कि ऐसे फल का चुनाव करना चाहिए, जो फाइबर से भरपूर हो। आप इसके लिए सेब या अनार का चुनाव कर सकते हैं।
डाइट से हटा दें ये चीज
वेट लॉस करने के लिए जितना जरूरी खाने की चीजों का चयन करना है, उतना ही जरूरी खाने की चीजों को छोड़ना भी है। जी हां इस दौरान आपको चीनी, सफेद नमक और मैदा जैसी चीजों को पूरी तरह छोड़ देना चाहिए। ऐसा करने से आपकी वेट लॉस जर्नी में बहुत रफ्तार आ सकती है।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
गुलशन कुमार author
पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयो...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited