Holi पार्टी के लिए घटाना है वजन तो ये रहा आसान तरीका, 7 दिन में होगा वेट लॉस

Weight Loss: होली पार्टी में अगर आप स्लिम दिखना चाहते हैं तो 7 दिन का वेट लॉस प्लान फॉलो कर सकते हैं। इससे आपका वजन काफी तेजी से कम होगा। आज हम आपको इस लेख में 7 दिन में वेट लॉस करने का टिप्स बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में-

7 दिन में वेट लॉस

मुख्य बातें
  • वजन घटाने के लिए पहले दिन में खाएं सिर्फ फ्रूट
  • वजन घटाने में फायदेमंद है प्रोटीन डाइट
  • सब्जियों से घटा सकते हैं वजन


Weight Loss : आधुनिक समय में अधिकतर लोग अपने बढ़ते वजन से परेशान हैं। ऐसे में कई लोग वजन को कम करने के लिए तरह-तरह के प्रयास करते हैं। खासतौर पर जब कोई पार्टीज आने वाली होती हैं, तो लोग चाहते हैं कि वे जल्द से जल्द वजन को कम करें। ऐसे में जल्द ही होली दस्तक देने वाली है। कई लोग होली में पार्टी ऑर्गनाइज करते हैं, जिसमें वे काफी अच्छा दिखना चाहते हैं। अगर आप भी होली पार्टी के लिए वेट लॉस करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले मन को पक्का करें। इसके बाद आप अपने डाइट को स्ट्रीक्ट तरीके से फॉलो करें। होली के कुछ ही दिन बच गए हैं, तो ऐसे में आपको जल्द से जल्द वजन कम करना है। आइए जानते हैं 7 दिनों में वजन को कम कैसे करें?
इस तरह 7 दिनों को करें विभाजित
  • पहला दिन - सिर्फ फलों का करें सेवन
  • दूसरा दिन - सिर्फ सब्जियों का करें सेवन
  • तीसरा दिन - सब्जियों और फलों का करें सेवन
  • चौथा दिन - केले और दूध का करें सेवन
  • पांचवा दिन - प्रोटीन डाइट जैसे- मीट, डेयरी प्रोडक्ट्स, अंडे, मछली इत्यादि।
  • छठवां दिन - प्रोटीन और सब्जियों को डाइट में करें शामिल
  • सातवां दिन - चावल, फल और सब्जियों का जूस आहार में करें शामिल
कैसे मिलता है इससे बेहतर रिजल्ट
सब्जियों, फलों, मीट और डेयरी प्रोडक्ट्स के सेवन से आप अपना वजन तेजी से कम कर सकते हैं, क्योंकि इसमें कैलोरी की मात्रा काफी कम होती है। 7 दिनों का यह डाइट प्लान आपके वजन को तेजी से घटा सकता है।
End Of Feed