बिना डाइटिंग और एक्सरसाइज के घटाना चाहते हैं वजन तो करें बस ये 8 काम, महीनेभर में आसानी से कम होगा 5 किलो वजन

How To Lose Weight Without Diet And Exercise: अगर आप भी वजन घटाना चाहते हैं, लेकिन डाइटिंग और एक्सरसाइज नहीं कर सकते हैं, तो आप ऐसे में ये टिप्स आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती हैं। इन्हें अपने दैनिक रूटीन में शामिल करके आप आसानी से एक ही महीने में 3-5 किलो तक वजन कम कर सकते हैं।

How To Lose Weight Without Diet And Exercise

How To Lose Weight Without Diet And Exercise: जिन लोगों का वजन बहुत बढ़ गया है या वे मोटापे का शिकार हो गए हैं, ऐसे लोगों के साथ अक्सर हम देखते हैं कि वे वजन कम करने की कोशिश तो करते हैं, लेकिन लंबे समय तक डाइटिंग और एक्सरसाइज उनसे नहीं हो पाती है। वह कुछ ही दिन ऐसा कर पाते हैं और उसके बाद छोड़ देते हैं। शरीर की बढ़ा हुआ वजन उन्हें काफी परेशान तो करता है, वह वजन कम भी करना चाहते हैं, लेकिन लेकिन डाइटिंग और एक्सरसाइज करना उनके लिए चुनौती बन जाता है। ऐसे में वह इस बात को लेकर काफी परेशान रहते हैं कि क्या इसके अलावा वजन घटाने का कोई तरीका नहीं है? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिना डाइटिंग और एक्सरसाइज के भी आप आसानी से वजन घटा सकते हैं।

जानी मानी हेल्थ इन्फ्लूएंसर और डायटीशियन डॉ. शिखा सिंह ने लोगों की वेट लॉस जर्नी को आसान बनाने के लिए कुछ सरल टिप्स शेयर की हैं। अगर आप इन आसान नुस्खों को अपने दैनिक रूटीन का हिस्सा बना लें तो बिना डाइटिंग और एक्सरसाइज के भी आसानी से वजन घटा सकते हैं। सिर्फ इतनी ही नहीं आपको महीनेभर में ही 3-5 किलो तक वजन घटाने में बहुत मदद मिल सकती है। इस लेख में हम आपको इसके बारे में सबकुछ बता रहे हैं।

वजन घटाने के लिए रूटीन में शामिल करें ये टिप्स - Tips To Lose Weight Without Diet And Exercise

1. पानी पिएं

सुबह उठने के बाद 2 गिलास पानी जरूर पिएं। साथ ही, दिन में जब भी आप भोजन करें उससे 30 मिनट पहले 2 गिलास पानी पिएं। इतना पानी पीने की कोशिश जरूर करें। अगर आप इससे भी अधिक पी सकते हैं, तो पिएं।

End Of Feed