सुबह 1 कप तेज पत्ता और अदरक की चाय इन 6 समस्याओं से दिलाती है छुटकारा, एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे और रेसिपी

Bay Leaf And Ginger Tea Benefits In Hindi: औषधीय गुणों से भरपूर तेज पत्ता और अदरक की चाय आपको कई स्वास्थ्य समस्याओं से राहत दिलाने और उनसे बचाव में मदद कर सकती है। इसे पीने से सेहत को कई फायदे भी मिलते हैं। इस लेख में एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे और रेसिपी।

Benefits Of Bay Leaf And Ginger Tea

Bay Leaf And Ginger Tea Benefits In Hindi: सर्दी-खांसी होने पर लोग अदरक वाली चाय की खूब चुस्कियां लेते हैं। क्योंकि इसका सेवन करने से गले की खराश, बलगम, गले की सूजन और दर्द से राहत मिलती है। लेकिन क्या आप जानते हैं नियमित अदरक की चाय पीने से सेहत को बहुत फायदे मिलते हैं। वहीं, अगर आप इसमें तेज पत्ता भी शामिल करें, तो अदरक और तेजपत्ता की चाय का यह मिश्रण कई गंभीर बीमारियों को आपसे दूर रखने में मदद कर सकता है। क्लीनिकल न्यूट्रिशनिस्ट और डायटीशियन गरिमा गोयल की मानें तो अदरक और तेजपत्ता दोनों में ही कई औषधीय गुण होते हैं यह एंटीऑक्सीडेंट, एंटी बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होते हैं। साथ ही, इनमें शारीरिक के बेहतर फंक्शन के लिए आवश्यक विटामिन ए, सी, आयरन, मैग्नीशियम, पोटेशियम, कैल्शियम जैसे जरूरी पोषक तत्व भी पाए जाते हैं। अदरक और तेजपत्ता की चाय के फायदे क्या-क्या होते हैं, साथ ही आप इसे कैसे बना सकते हैं। इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

तेज पत्ता और अदरक की चाय के फायदे क्या हैं- Benefits Of Bay Leaf And Ginger Tea In Hindi

1. भूख बढ़ाती है

जिन लोगों को भूख नहीं लगती या कुछ भी खाने पीने का मन नहीं करता है, ऐसे लोगों के लिए इस चाय का सेवन फायदेमंद है। सुबह इस चाय को पीने से आपकी भूख में सुधार होता है।

2. शरीर को करे डिटॉक्स

यह चाय एक प्राकृतिक डिटॉक्स ड्रिंक है। इसे पीने से शरीर व आंतों में जमा गंदगी बाहर निकलती है। यह आपके रक्त को साफ करने में भी मदद करती है। यह फ्री-रेडिकल्स को बेअसर करती है और टॉक्सिन्स को बाहर निकालती है।

End Of Feed