जिम जाने वाले लड़के जरूर ट्राई करें ये Homemade Protein Powder, महीने भर में बॉडी में दिखेगा गजब का बदलाव

Homemade protein Powder: जिम जाने वाले लड़के अपनी डाइट को लेकर काफी सजग होते हैं। वह अपनी डेली डाइट में प्रोटीन को जरूर शामिल करते हैं। यदि आप बाजार में मिलने वाले महंगे प्रोटीन को नहीं खरीदना चाहते हैं। तो आज हम आपको Homemade Protein Powder के बारे में बताने जा रहे हैं।

How to make protein powder in home

How to make protein powder in home

हमारी सेहत अच्छी हो हमारा शरीर की बनावट भी जबरदस्त हो ऐसा हम सभी चाहते हैं। इसके लिए आज युवा अपनी डाइट में अलग-अलग तरह से प्रोटीन को शामिल करते हैं। वहीं बात करें जिम जाने वाले लोगों की तो उनकी डाइट में तो महंगे महंगे प्रोटीन पाउडर जरूर शामिल होते हैं। जिसका कारण है कि आज बॉडी बनाने का चलन युवाओं में बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है। जिम में ट्रेनर आपको बेहतर रिजल्ट के लिए प्रोटीन का सहारा लेने की सलाह जरूर देता है, लेकिन बाजार में मिलने वाले प्रोटीन पाउडर काफी महंगे होते हैं। इसलिए आज हम आपको घर पर बना बेहद शानदार प्रोटीन पाउडर बताने जा रहे हैं।

घर पर कैसे तैयार करें प्रोटीन पाउडर (How to prepare homemade protein powder)

घर पर प्रोटीन पाउडर तैयार करने के लिए आपको कई तरह के ड्राई फ्रूट्स का इस्तेमाल करना होगा। इसके लिए आपको बादाम, अखरोट, पिस्ता, मूंगफली, काजू, चिया सीड्स, मूंगफली आदि को 100-100 ग्राम की मात्रा में ले लेना है। अब इन सभी को आप एक पैन में लेकर हल्का सा भून लें। इस तरह भुने हुए ड्राई फ्रूट्स और सीड्स को मिक्सर में डालकर आपको पाउडर तैयार कर लेना है। इस तरह आपका होममेड प्रोटीन पाउडर तैयार है।

कैसे करें सेवन? (How to consume)

इस होममेड प्रोटीन पाउडर का सेवन आप एक्सरसाइज के बाद कर सकते हैं। जिसे आप 1 गिलास दूध में 2 चम्मच की मात्रा में मिलाकर सेवन करें। इस पाउडर को पीते ही कुछ ही दिन के अंदर आप शरीर में गजब के बदलाव देख पाएंगे।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

गुलशन कुमार author

पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयों पर लिखने-पढ़ने का शौक है। Timesnowhindi.com में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited