दिल की सेहत पर नहीं आएगी कोई आंच, बस रोज करने होंगे एक्सपर्ट के बताए ये 4 काम
Healthy Heart Tips : दिल को हेल्दी रखने के लिए जरूरी है कि हमें अपनी लाइफस्टाइल में कुछ जरूरी बदलाव करने चाहिए। यदि आप अपने दिल को हमेशा जवान और हेल्दी रखना चाहते हो तो आप हेल्थ एक्सपर्ट के बताए ये 4 काम रोज करें। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से ...
how to make your heart healthy
दिल हमारे शरीर का सबसे जरूरी हिस्सा है। जिसमें किसी भी तरह की खराबी होने पर आपकी जान पर बात आ सकती है। आज बहुत से लोग दिल से संबंधित बीमारियों से जूझ रहे हैं, जिसके कारण हार्ट अटैक आज एक गंभीर मसला बनता जा रहा है। दिल से जुड़ी बीमारियां पहले बुजुर्गों में देखने को मिलती थी लेकिन आज युवाओं में भी दिल के रोगों के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। हार्ट संबंधी समस्याओं के बढ़ते मामलों को देखते हुए ही दुनिया भर में 29 सितंबर को World Heart Day मनाया जाता है। इसी समस्या को देखते हुए आज हमने बात की Dr. Sujay Prasad Chief Medical Director-Neuberg Diagnostics से। उन्होंने हमें हार्ट को हेल्दी रखने के लिए कुछ जरूरी टिप्स दिए।
World Heart Day 2024 की थीम क्या है?विश्व हृदय दिवस (World Heart Day) 2024 की थीम, 'यूज हार्ट फॉर एक्शन' है। इस थीम का आशय व्यक्तियों द्वारा अपनी हार्ट हेल्थ के लिए किए जाने वाले प्रयासों पर नजर रखना है। आइए जानते हैं कैसे रखें अपने दिल की सेहत का ख्याल?
दिल को हेल्दी रखने के उपाय - How to make heart healthy
बैलेंस डाइट लें
डॉक्टर के अनुसार दिल की सेहत के लिए अपनी डाइट को बैलेंस रखना बहुत जरूरी है। आपकी रोजाना की डाइट में जरूर कुछ चीजें शामिल होनी चाहिए। जो आपको ओमेगा-3 फैटी एसिड और हैल्दी फैट दे सकें। इसके साथ ही आपको बहुत अधिक तेल और मसाले वाले फूड्स को खाने से परहेज करना चाहिए। आप रोजाना कुछ ड्राई फ्रूट का सेवन हेल्दी हार्ट के लिए कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें - डेंगू बुखार के मरीजों के लिए अमृत हैं ये फल, जल्द करते हैं वायरस का खात्मा, तेजी से रिकवरी में करते हैं मदद
एक्सरसाइज है जरूरी
दिल की सेहत के लिए जितना जरूरी खाना है उतना ही जरूरी एक्सरसाइज भी है। आपको बता दें कि रोजाना 40 मिनट व्यायाम करने से आपको हार्ट रोगों का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है। इसलिए जरूरी है कि आप रोज दिन में कम से 30-40 मिनट एक्सरसाइज के लिए जरूर निकालें।
ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रखें
बढ़ा हुआ ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल दोनों ही हमारी हार्ट हेल्थ के लिए काफी नुकसानदायक साबित होते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप सबसे पहले इन दोनों चीजों को नियंत्रण में रखें। इसके लिए आपको अपने खानपान को नियंत्रित करने की जरूरत होती है।
तनाव कम करें
डॉक्टर ने बताया कि तनाव हमारे दिल का सबसे बड़ा दुश्मन है इसलिए इसे कम करना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। इसके लिए आप ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच में रहें। क्योंकि अकेलापन तनाव का सबसे बड़ा कारण है। इसके अलावा आप रोजाना ध्यान करके भी तनाव को कम कर सकते हैं।
Dr. Sujay Prasad के अनुसार, हृदय स्वास्थ्य केवल एक चिकित्सीय चिंता नहीं है, बल्कि एक व्यक्तिगत जिम्मेदारी है। आप जीवनशैली में छोटे-छोटे बदलाव करके खतरे हार्ट रोगों के खतरे को काफी कम कर सकते हैं। जिससे स्वस्थ और लंबे जीवन की प्राप्ति हो सकती है। 'यूज़ हार्ट फॉर एक्शन' थीम का उद्देश्य शारीरिक और मानसिक कल्याण दोनों के महत्व पर जोर देते हुए हृदय देखभाल की दिशा में एक वैश्विक आंदोलन को प्रेरित करना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयों पर लिखने-पढ़ने का शौक है। Timesnowhindi.com में ...और देखें
विटामिन-डी की ओवरडोज से सेहत को होते हैं ये भारी नुकसान, जानें क्यों करना चाहिए Vitamin D की गोलियों से परहेज
रोज सुबह सिर्फ टहलें नहीं करें ब्रिक्स वॉक, सिर्फ इतनी देर चलने से दूर होंगे डायबिटीज और हार्ट अटैक जैसे जानलेवा खतरे
Uric Acid को खींचकर शरीर से बाहर करते हैं ये फल, आज ही खाना करेंगे शुरू तो झट से दूर होगा जोड़ों का दर्द
Saif Ali Khan की स्पाइन में हुआ गहरा घाव, जानें कितनी खतरनाक हो सकती है रीढ़ की हड्डी में लगी चोट
हार्ट अटैक के खतरे को कम कर देती है ये देसी चीज, रात में दूध में उबालकर पीने से सेहत को होगा पूरा फायदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited