सर्दियों में कम निकलती है धूप, ऐसे में ये 3 चीजें खाकर पूरी करें विटामिन D की कमी
Vitamin D Deficiency: विटामिन-डी शरीर के लिए बेहद जरूरी होता है। इससे हमारी हड्डियां मजबूत होती हैं और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर बनती है। शरीर में इस विटामिन की कमी से कई तरह के दुष्परिणाम हो सकते हैं।
vitamin d deficiency
Vitamin D Deficiency: शरीर सही तरह से काम करे इसके लिए पर्याप्त मात्रा में विटामिन्स और प्रोटीन समेत कई मिनरल्स की जरूरत होती है। इनमें से कुछ पोषक तत्व तो आहार से शरीर को मिल जाते हैं और कुछ वातावरण या प्रकृति के संपर्क में रहने से। इन्हीं में से एक है विटामिन D, जो बेहद आवश्यक तत्व है और शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करता है। विटामिन डी का सबसे बड़ा सोर्स सूर्य की रोशनी होती है। हालांकि, सर्दियों में कम धूप निकलने की वजह से शरीर को पर्याप्त मात्रा में विटामिन डी नहीं मिल पाता है। ऐसे में जानिए धूप के अलावा Vitamin D की कमी कैसे पूरी की जा सकती है।
विटामिन D कितना जरूरीशरीर के लिए विटामिन डी बेहद आवश्यक तत्व है। विटामिन डी 3 का सबसे ज्यादा उत्पादन सूर्य की किरणें होती हैं। कई अध्ययनों में पाया गया है कि 8 से 10 मिनट तक ही अगर शरीर के 25% हिस्से पर भी धूप लग जाए तो विटामिन डी की कमी पूरी की जा सकती है। गर्मी के मौसम में तो सूर्य का प्रकाश आसानी से मिल जाता है लेकिन समस्या सर्दियों में बढ़ जाती है, जब कई-कई दिनों तक धूप ही नहीं निकलती है। ऐसे में कुछ आहार के माध्यम से विटामिन डी की कमी पूरी कर सकते हैं।
विटामिन D की कमी पूरी कर सकते हैं ये 3 सुपरफूड्स- 1) मछलियां-अंडे
कुछ तरह की मछलियां विटामिन-डी से भरपूर होती हैं। इन्हें खाने से विटामिन डी की जरूरतें पूरी हो सकती हैं। मछलियों के अलावा अंडे की जर्दी में विटामिन-डी मिलता है। अंडे की जर्दी, प्रोटीन और विटामिन जैसे कई महत्वपूर्ण पोषक तत्वों के साथ विटामिन-डी का बेहतर स्रोत है। सर्दियों में इसे खाकर विटामिन डी की पूर्ति की जा सकती है।
2) मशरूमशाकाहारी लोग विटामिन डी की पूर्ति के लिए मशरूम का सेवन कर सकते हैं। मशरूम से शरीर को सेलेनियम, विटामिन-सी और फोलेट पर्याप्त मात्रा में मिल सकता है। 100 ग्राम मशरूम में ही 7IU विटामिन डी पाया जाता है। इसका नियमित तौर पर सेवन करने से कई फायदे होते हैं।
3) फल-सब्जियांसंतरे और केले में भरपूर मात्रा में विटामिन डी पाया जाता है। इसके अलावा पालक, गोभी, सोयाबीन, सेम और कुछ तरह के सूखे मेवे से भी इस विटामिन की कमी को दूर किया जा सकता है। इनके नियमित सेवन से सर्दियों में विटामिन डी शरीर को पर्याप्त मात्रा में मिल जाता है।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
TNN हेल्थ डेस्क author
हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानत...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited