रात में परेशान करती है मांसपेशियों ऐंठन, चढ़ जाती है नस से पस, बचाव के लिए अपनाएं ये सरल टिप्स
How To Prevent Muscle Cramps While Sleeping At Night In Hindi: रात में मांसपेशियों की ऐंठन या नस चढ़ना भले ही छोटा मुद्दा लगे, लेकिन यह आपकी नींद और सेहत दोनों पर असर डालता है। ऊपर बताए गए आसान टिप्स को अपनाकर आप इस दर्दनाक समस्या से काफी हद तक बच सकते हैं। और अगर फिर भी परेशानी बनी रहे, तो डॉक्टर से सलाह लेना बिल्कुल न टालें। ध्यान रखें, छोटा सा कदम आपकी सेहत को बड़ा आराम दे सकता है।

How To Prevent Muscle Cramps While Sleeping In HIndi
How To Prevent Muscle Cramps While Sleeping At Night In Hindi: क्या आपको भी रात के समय अचानक पिंडली या पैर की नस चढ़ने की समस्या होती है? जब सोते-सोते अचानक जोर से मांसपेशी खिंच जाती है और तेज़ दर्द उठता है, तो नींद तो खराब होती ही है, साथ में शरीर भी थक जाता है। कई बार यह दर्द इतना तेज़ होता है कि चलना-फिरना भी मुश्किल लगने लगता है। यह समस्या आजकल बहुत आम हो गई है, खासकर उन लोगों में जो दिनभर खड़े रहकर काम करते हैं या जिनका शरीर थक जाता है लेकिन स्ट्रेचिंग नहीं होती। अच्छी बात ये है कि कुछ छोटे-छोटे बदलाव करके आप इस परेशानी से बच सकते हैं। आइए जानते हैं आसान और घरेलू टिप्स, जो मांसपेशियों की ऐंठन से राहत दिला सकते हैं।
नींद के दौरान मांसपेशियों की ऐंठन बचने के टिप्स - How To Prevent Muscle Cramps While Sleeping In HIndi
सोने से पहले हल्की स्ट्रेचिंग करें
दिनभर की भागदौड़ के बाद हमारी मांसपेशियां थक जाती हैं। ऐसे में अगर सोने से पहले 5-10 मिनट हल्की स्ट्रेचिंग कर ली जाए, तो मांसपेशियां रिलैक्स हो जाती हैं। खासकर पैरों की पिंडलियों और जांघों की स्ट्रेचिंग जरूर करें। इससे रात को नस चढ़ने की संभावना काफी कम हो जाती है।
पर्याप्त पानी पीना न भूलें
शरीर में पानी की कमी यानी डिहाइड्रेशन भी मांसपेशियों में ऐंठन का बड़ा कारण बनता है। दिनभर भरपूर मात्रा में पानी पीने की आदत डालें। अगर आप बहुत ज्यादा पसीना बहाते हैं या धूप में काम करते हैं, तो आपको और भी ज्यादा पानी की जरूरत होती है। कोशिश करें कि दिन में कम से कम 7-8 गिलास पानी पिएं और सोने से पहले एक गिलास गुनगुना पानी जरूर लें।
मिनरल्स से भरपूर आहार लें
हमारी मांसपेशियों को सही तरीके से काम करने के लिए पोटैशियम, मैग्नीशियम और कैल्शियम जैसे मिनरल्स की जरूरत होती है। इनकी कमी से नसें चढ़ने लगती हैं। केले, पालक, ड्राय फ्रूट्स, दालें और दूध जैसे चीजों को रोज़ाना के आहार में शामिल करें। इससे मांसपेशियां मजबूत बनती हैं और ऐंठन से राहत मिलती है।
सही मुद्रा में सोएं
सोने का तरीका भी इस समस्या को बढ़ा सकता है। अगर आप उलझकर, टेढ़े-मेढ़े तरीके से सोते हैं तो मांसपेशियों पर दबाव पड़ता है। हमेशा आरामदायक और सीधी मुद्रा में सोने की कोशिश करें। पैरों को थोड़ी ऊंचाई पर रखकर सोना भी फायदेमंद हो सकता है, इससे रक्तसंचार बेहतर होता है।
मालिश और गर्म सेंक से पाएं राहत
अगर आपको अक्सर रात में ऐंठन की शिकायत रहती है, तो सोने से पहले पैरों की हल्की मालिश करें। सरसों का तेल, नारियल तेल या कोई भी गर्म तेल इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे मांसपेशियों में ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है और मांसपेशियां रिलैक्स रहती हैं। जरूरत हो तो गर्म पानी की बोतल से सेंक भी दे सकते हैं।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें

टाइप 1, टाइप 2 तो सब जान गए, मगर क्या होता है 5 डायबिटीज? चपेट में आते हैं दुबले-पतले लोग, जानिए इसके लक्षण

इस देश में पिछले दो दशकों में तेजी से घटे मोटापे के मामले, फिट रहने के लिए हर किसी को अपनानी चाहिए उनकी ये आदतें

वेट लॉस के लिए एक्सरसाइज और डाइट दोनों ही जरूरी, जानें कैसे दोनों के बैलेंस से होगा वजन कम

World Malaria Day : भीषण गर्मी के साथ होता है मलेरिया का अटैक, जानें मौसम और बीमारी की दोहरी मार से खुद को कैसे बचाएं

World Malaria Day 2025 : क्या है ब्रेन मलेरिया जो बच्चों के लिए हो सकता है जानलेवा, जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited