धधकती गर्मी में बच्चों को लू की चपेट में आने से कैसे बचाएं? यहां जानें गर्म हवाओं के प्रकोप से बचने के लिए आसान टिप्स
How To Protect Children From Heat Waves: बच्चे लू की चपेट में जल्दी आ जाते हैं। यह उनकी सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। इसकी वजह से बच्चों में बुखार, पेशाब न आना और जलन, उल्टी-दस्त, सांस लेने में तकलीफ और मांसपेशियों में दर्द आदि जैसी समस्याएं भी देखने को मिल सकती हैं। यहां जानें बच्चों को कैसे रखें सुरक्षित।
How To Protect Children From Heat Waves
How To Protect Children From Heat Waves: तपती-जलती गर्मी में पेरेंट्स जैसे-तैसे गर्म हवाओं से खुद का बचाव तो कर लेते हैं, लेकिन बच्चों को लू से बचाना किसी चुनौती से कम नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि बच्चे गर्म हवाओं की चपेट में बहुत जल्दी आ जाते हैं। वे घर से बाहर दोस्तों के साथ खेलते हैं और गर्म वातावरण में अधिक समय बिताते हैं। इसलिए बच्चों का इस दौरान बहुत खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। अगर बच्चे लू की चपेट में आ जाते हैं, तो यह उनकी सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। इसकी वजह से बच्चों में बुखार, पेशाब न आना और जलन, उल्टी-दस्त, सांस लेने में तकलीफ और मांसपेशियों में दर्द आदि जैसी समस्याएं भी देखने को मिल सकती हैं। अब ऐसे में पेरेंट्स इस बात को लेकर काफी परेशान रहते हैं कि बच्चों को लू की चपेट में आने से बचाने के लिए उनकी देखभाल कैसे करें? इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
बच्चों को लू की चपेट में आने से कैसे बचाएं - How To Protect Children From Heat Waves
बच्चों को हाइड्रेट रखें
गर्मी में आपको इस बात का खास ध्यान रखना है कि बच्चे के शरीर में पानी की कमी न हो जाए। इसके लिए आपको उसे पर्याप्त पानी और तरल पदार्थ पिलाने हैं। बच्चे को नींबू पानी, नारियल पानी, फलों का रस, शेक आदि पिलाएं।
फल-सब्जियां खिलाएं
गर्मी के मौसम में मिलने वाले सभी फल और सब्जियां जैसे तरबूज, खरबूजा, ककड़ी, खीरा आदि सभी पानी से भरपूर होते हैं। इनमें शरीर को ठंडक देने वाले गुण होते हैं। ये शरीर को ठंडा रखते हैं और गर्म हवाओं के प्रकोप को कम करते हैं।
ये देसी ड्रिंक्स पिलाएं
बच्चे को कोला, सोडा और आइसक्रीम आदि देने के बजाए देसी कोल्ड ड्रिंक्स दें। छाछ, सत्तू ड्रिंक, बेल का शरबत, आम पन्ना आदि कुछ ऐसे ड्रिंक्स हैं, जो सेहत के लिए बहुत लाभकारी होते हैं। ये न सिर्फ बच्चों को लू से बचाएंगे, बल्कि गर्मी में सेहतमंद रहने में भी मदद करेंगे।
घर से बाहर भेजते समय सावधानी बरतें
बच्चे जब घर से बाहर निकलते हैं, तो उन्हें तेज धूप से बचाने के लिए टोपी पहनाएं या अगर बच्चा थोड़ा बड़ा है तो उसे आप छाता देकर भी भेज सकते हैं। इससे उन्हें धूप से बचाने और गर्म हवाओं से होने वाले नुकसान को रोकने में मदद मिलेगी।
बच्चों को ज्यादा बाहर भेजने से बचें
कोशिश करें कि आप बच्चे को घर में एक ठंडा वातावरण में ही रखें। घर से बाहर निकलने पर तेज धूप और गर्म हवाएं बच्चे को कभी भी बीमार बना सकती हैं। दोपहर के समय तो बच्चों को आपको घर में ही बंद करके रखना है, उन्हें बिल्कुल भी बाहर न जानें दें।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें
शरीर में खून की कमी दिखाते हैं ये 5 लक्षण, हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ाने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीज
वेजिटेरियन के लिए प्रोटीन का सुपरडोज हैं ये 10 फूड, सूखी लकड़ी से शरीर को भी बना सकते हैं लोहे जैसा, खाकर बनेंगे पहलवान
गैस और कब्ज नहीं लेने दे रही चैन तो अपनाएं आचार्य बालकृष्ण का बताया ये नुस्खा, डाइजेशन बन जाएगा मशीन जैसा तेज
जवानी में आंखों को बूढ़ा कर देती है इस विटामिन की कमी, जानें कौन सी चीजें खाने से होगी जल्द पूर्ति
गुनगुने पानी में नींबू पानी के साख घोलकर पी जाएं ये 2 चीज, झूलते हुए पेट को महीने भर में अंदर धंसा देगी ये देसी ड्रिंक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited