धधकती गर्मी में बच्चों को लू की चपेट में आने से कैसे बचाएं? यहां जानें गर्म हवाओं के प्रकोप से बचने के लिए आसान टिप्स

How To Protect Children From Heat Waves: बच्चे लू की चपेट में जल्दी आ जाते हैं। यह उनकी सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। इसकी वजह से बच्चों में बुखार, पेशाब न आना और जलन, उल्टी-दस्त, सांस लेने में तकलीफ और मांसपेशियों में दर्द आदि जैसी समस्याएं भी देखने को मिल सकती हैं। यहां जानें बच्चों को कैसे रखें सुरक्षित।

How To Protect Children From Heat Waves

How To Protect Children From Heat Waves: तपती-जलती गर्मी में पेरेंट्स जैसे-तैसे गर्म हवाओं से खुद का बचाव तो कर लेते हैं, लेकिन बच्चों को लू से बचाना किसी चुनौती से कम नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि बच्चे गर्म हवाओं की चपेट में बहुत जल्दी आ जाते हैं। वे घर से बाहर दोस्तों के साथ खेलते हैं और गर्म वातावरण में अधिक समय बिताते हैं। इसलिए बच्चों का इस दौरान बहुत खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। अगर बच्चे लू की चपेट में आ जाते हैं, तो यह उनकी सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। इसकी वजह से बच्चों में बुखार, पेशाब न आना और जलन, उल्टी-दस्त, सांस लेने में तकलीफ और मांसपेशियों में दर्द आदि जैसी समस्याएं भी देखने को मिल सकती हैं। अब ऐसे में पेरेंट्स इस बात को लेकर काफी परेशान रहते हैं कि बच्चों को लू की चपेट में आने से बचाने के लिए उनकी देखभाल कैसे करें? इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

बच्चों को लू की चपेट में आने से कैसे बचाएं - How To Protect Children From Heat Waves

बच्चों को हाइड्रेट रखें

गर्मी में आपको इस बात का खास ध्यान रखना है कि बच्चे के शरीर में पानी की कमी न हो जाए। इसके लिए आपको उसे पर्याप्त पानी और तरल पदार्थ पिलाने हैं। बच्चे को नींबू पानी, नारियल पानी, फलों का रस, शेक आदि पिलाएं।

फल-सब्जियां खिलाएं

गर्मी के मौसम में मिलने वाले सभी फल और सब्जियां जैसे तरबूज, खरबूजा, ककड़ी, खीरा आदि सभी पानी से भरपूर होते हैं। इनमें शरीर को ठंडक देने वाले गुण होते हैं। ये शरीर को ठंडा रखते हैं और गर्म हवाओं के प्रकोप को कम करते हैं।

End Of Feed