गर्मी में आंखों को गर्म हवाओं और यूवी रेज रखना है सुरक्षित, तो फॉलो करें ये 5 सरल टिप्स - बरकरार रहेगी आंखों की रोशनी

Summer Eye Care Tips In Hindi: गर्मी में आंखों से जुड़ी कई अन्य समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है। इस दौरान आंखों में इन्फेक्शन, कंजक्टिवाइटिस, मोतियाबिंद, मैक्यूलर डिजनरेशन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। गंभीर मामलों में यूवी रेज आंखों के कैंसर का कारण भी बन सकती हैं। ऐसे रखें आंखों को स्वस्थ।

Summer Eye Care Tips

Summer Eye Care Tips

Summer Eye Care Tips In Hindi: गर्मी के मौसम में तेज धूप सिर्फ आपके शारीरिक स्वास्थ्य और त्वचा को ही नुकसान नहीं पहुंचाती, बल्कि यह आंखों को भी गंभीर नुकसान पहुंचाती है। इस मौसम में सूरज की हानिकारक किरणें और यूवी रेज आंखों को बुरी तरह प्रभावित करती हैं। इसलिए इस दौरान अपने शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ आंखों का भी बहुत खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि हानिकारक किरणों की वजह से आंखों की रोशनी भी कमजोर हो सकती है। इसके अलावा, आंखों से जुड़ी कई अन्य समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है। इस दौरान आंखों में इन्फेक्शन, कंजक्टिवाइटिस, मोतियाबिंद, मैक्यूलर डिजनरेशन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। गंभीर मामलों में यूवी रेज आंखों के कैंसर का कारण भी बन सकती हैं। अच्छी बात यह है कि कुछ सरल टिप्स को फॉलो करके आप आसानी से आप अपनी आंखों को गर्मियों में सुरक्षित रख सकते हैं। यहां जानें गर्मी के मौसम में आंखों को स्वस्थ रखने के कुछ आसान टिप्स।

गर्मी में सूरज की हानिकारक किरणों और यूवी रेज से ऐसे बचाएं - Tips To Keep Your Eyes Healthy In Summer

चश्मा पहनें

कोशिश करें कि जब भी घर से बाहर निकलें तो अपनी आंखों को प्रोटेक्ट रख रखने के लिए चश्मा जरूर पहनें। एक ऐसा चश्मा लें जो जिना UV400 लेबल हो। ये UVA और UVB दोनों किरणों से आंखों को पूरी तरह सुरक्षित रखते हैं।

टोपी पहनें

चश्मे के अलावा घर से बाहर निकलते समय टोपी जरूर पहनें। चौड़ी किनारी वाली टोपी धूप की किरणों को आंखों तक सीधा पहुंचने से रोकती है। इससे आंखों को स्वस्थ रखने में बहुत मदद मिलेगी।

अच्छी डाइट लें

ऐसे फूड्स डाइट में शामिल करें जो पोषण से भरपूर होते हैं। स्वस्थ, संतुलित और पोषक तत्वों से भरपूर आहार लें। आपकी डाइट में हेल्दी फैट्स भी अच्छी मात्रा में होने चाहिए। ये आंखों में नमी को बनाए रखने में मदद करते हैं। स्वस्थ डाइट लेने से आंखों की कोर्निया पर एक सुरक्षात्मक परत बनती है, जो आंखों को स्वस्थ रखने में मदद करती है।

जरूरी होने पर ही बाहर निकलें

कोशिश करें कि दोपहर के समय सिर्फ तभी बाहर निकलें, जब बहुत आवश्यक हो। इस दौरान धूप और हानिकारक किरणें आंखों को सबसे अधिक प्रभावित करती हैं। इस दौरान पड़ने वाली धूप और गर्म हवाएं आंखों की नमी को छीन लेती हैं। ये आंखों में सूखेपन का कारण भी बन सकते हैं। इसलिए इस दौरान निकलने से बचें।

आंखों की जांच

आंखों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए बहुत आवश्यक है कि आप समय-समय पर आंखों की जांच कराएं। इसके अलावा, अगर आंखों में किसी भी तरह की समस्या नोटिस होती है, तो ऐसे में तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN हेल्थ डेस्क author

    हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited