Weight Loss In Winter: सर्दियों में जल्दी से करना है वेट लॉस? तो जरूर करें ये 4 काम, तेजी से छंट जाएगा शरीर में जमा फैट
How to Lose Weight In Hindi: सर्दियों में लोग आलस के कारण फिजिकल एक्टिविटी करना बहुत कम कर देते हैं, जो धीरे-धीरे उनके वजन के बढ़ने की वजह बनने लगता है। यदि आप चाहते हैं कि इस सर्दी आपका वजन कम हो जाए तो आपको हमारे बताए कुछ आसान से ट्रिक फॉलो करने चाहिए। आइए जानते हैं सर्दियों में वेट लॉस के लिए कारगर टिप्स...
weight loss in winters
Weight Loss Tips in Winter: वेट लॉस करने के तमाम तरह के उपाय ज्यादातर लोग गर्मी के मौसम में फॉलो करते हैं। क्योंकि जैसे ही ठंड बढ़ने लगती है, हमारे शरीर में सुस्ती आने लगती है। ठंड में घर से बाहर निकलने में भी लोग सौ बार सोचते हैं। सर्दियों में फिजिकल एक्टिविटी बहुत कम हो जाती है। ज्यादातर घर में रहने के कारण खाने-पीने की आदतों में भी बदलाव होता है। ये सभी कारण मिलकर आपके वजन को बढ़ाने के जिम्मेदार हो जाते हैं। यदि आप वजन कम करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। हमारे बताए कुछ टिप्स को अपनाकर आप सर्दियों में भी वजन कम कर सकते हैं। हम आपको कुछ ऐसे विंटर वेट लॉस ट्रिक्स बताएंगे। जिससे आप बढ़े हुए वजन को तेजी से कम कर सकते हैं।
फिजिकल एक्टिविटी है जरूरी
सर्दियों में यदि आपको सुबह शाम ठंड लगती है, तो आपको दिन में कुछ समय फिजिकल एक्टिविटी के लिए जरूर निकाल लेना चाहिए। ठंड के मौसम में 4-5 बजे शाम के समय टहलना सबसे अच्छा होता है, क्योंकि इस समय हल्की धूप भी रहती है। जो आपको सर्दी से भी बचाती है। इन दिनों में भी आप कम से कम 30 मिनट की एक्सरसाइज जरूर करें।
गर्म पानी पिएं
सर्दियों में आप हमेशा गर्म पानी ही पिएं। ऐसा करने से आपका मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है। जो आपको वेट लॉस में काफी मदद करता है। यदि आप ठंडा पानी पीने के शौकीन हैं, तो आपको अपने इस शौक को बदल लेना चाहिए। दिन में 2-3 बार गर्म पानी पीने से आपको वेट लॉस में मदद मिल सकती है।
हर्बल टी का सेवन
सर्दियों में चाय और पकोड़े खाना भला किसे पसंद नहीं है, लेकिन आपकी ये पसंद आपके वजन को तेजी से बढ़ाती है। यदि आप वजन को तेजी से कम करना चाहते हैं। तो आपको दूध वाली चाय की जगह हर्बल टी का इस्तेमाल करना चाहिए। ग्रीन-टी, ब्लैक-टी के अलावा ब्लैक कॉफी भी आपकी वेट लॉस में काफी मदद कर सकती है।
नींद का रखें ख्याल
सर्दियों में ऐसे तो नींद बहुत ज्यादा आने लगती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बहुत ज्यादा नींद लेना भी वजन को बढ़ाता है। जी हां ज्यादा सोने से हमारा मेटाबॉलिज्म स्लो हो जाता है। जिससे आपको वजन बढ़ने के साथ कई और तरह की समस्याएं भी हो सकती हैं। इसलिए आप एक दिन में 7 घंटे से ज्यादा की नींद न लें।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयों पर लिखने-पढ़ने का शौक है। Timesnowhindi.com में ...और देखें
हर साल 21 दिसंबर को क्यों मनाया जाता है World Meditation Day, जानें इसका महत्व, इतिहास और 2024 की थीम
Disease X: अफ्रीका में कहर मचा रही रहस्यमयी बीमारी का हुआ खुलासा, इस छोटे से रोग ने ले ली 150 लोगों की जान
सर्दियों में क्यों बढ़ जाता है स्ट्रोक का खतरा, तुरंत कर लिया ये काम तो बंद नसें भी जाएंगी खुल, बेहतर होगा ब्लड फ्लो
केरल में फिर सामने आए इस खतरनाक वायरस के मरीज, विदेश से लौटे 2 लोगों में मिला संक्रमण
थायराइड के मरीजों के लिए अमृत हैं ये सर्दियों के ये 3 सुपरफूड, बिना दवा हार्मोन करेंगे बैलेंस, हेयर फॉल कंट्रोल करने में रामबाण
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited