होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Pregnancy Tips: प्रेग्नेंसी में किस तरह से सोना, उठना और बैठना चाहिए? स्त्री रोग विशेषज्ञ से जानिए

Sleeping Positions During Pregnancy: गर्भवती महिला को गर्भावस्था के दौरान सोने की सही पोजीशन पता होनी चाहिए। इससे आपको रात को सोते समय कोई परेशानी, दर्द महसूस नहीं होगा और आरामदायक नींद भी आएगी। गर्भावस्था के दौरान बायीं करवट सोना सबसे अच्छा माना जाता है क्योंकि बायीं करवट सोने से शरीर का ब्लड सर्कुलेशन सही रहता है। आइये एक्सपर्ट से जानते हैं कौन सा पोजीशन है बेस्ट-

Pregnancy, Best Sleep Position During PregnancyPregnancy, Best Sleep Position During PregnancyPregnancy, Best Sleep Position During Pregnancy

Best Sleep Position During Pregnancy: प्रेग्नेंसी में कैसे सोना चाहिए ?

Sleeping During Pregnancy: जिस तरह गर्भावस्था के दौरान महिलाएं अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखती हैं, उसी तरह इस दौरान पर्याप्त आराम और नींद लेना भी जरूरी है। विशेष रूप से प्रत्येक गर्भवती महिला को गर्भावस्था के दौरान सोने की सही पोजीशन पता होनी चाहिए। इससे आपको रात को सोते समय कोई परेशानी, दर्द महसूस नहीं होगा और आरामदायक नींद भी आएगी।

गर्भावस्था के पहले और आखिरी महीनों में खासकर महिलाएं को बिस्तर पर सही पोजीशन में सोने चाहिए; ताकि पैदा होने वाले बच्चे को किसी तरह की परेशानी ना हो। गर्भावस्था के दौरान सोने का सबसे अच्छा तरीका क्या है? वहीं आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस महीने में कौन सी स्लीपिंग पोजीशन होनी चाहिए-

मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (Max Super Speciality Hospital, Shalimar Bagh), शालीमार बाग के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. अंकिता चांदना ने टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल से बातचीत में बताया कि गर्भवती महिलाओं के लिए आराम से सोना बहुत महत्वपूर्ण है। भरपूर नींद लेने के अलावा स्लीपिंग पोस्चर पर भी ध्यान देना चाहिए। चूंकि नींद के साथ-साथ बच्चे और मां दोनों को अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना चाहिए ताकि कोई समस्या न हो।

End Of Feed