सेहत के लिए नुकसानदेह है ऑफिस में बैठे-बैठे लगातार काम करने की आदत, इन 6 टिप्स को फॉलो करके रह सकते हैं स्वस्थ

Tips To Stay Healthy And Fit At Workplace: अगर आप भी ऑफिस में कुर्सी पर बैठकर घंटों काम करते रहते हैं, तो आपको बता दें कि यह आपकी सेहत के लिए बहुत नुकसानदेह हो सकता है। वर्कप्लेस पर स्वस्थ और फिट रहने के लिए आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।

Tips To Stay Healthy And Fit At Workplace

Tips To Stay Healthy And Fit At Workplace

Tips To Stay Healthy And Fit At Workplace: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अपने खुद के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं। ऑफिस में काम की टेंशन के चलते ज्यादातर लोग अपना पूरा दिन कंप्यूटर और लैपटॉप की स्क्रीन पर बिता देते हैं। वे घंटों को डेस्क पर बैठे-बैठे काम करते हैं और काफी-काफी देर तक कोई ब्रेक नहीं लेते हैं। आपको बता दें कि ऐसा करना सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक हो सकता है। यही कारण है कि आजकल लोगों में मोटापा और कई जीवनशैली रोगों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। लोग घर से ऑफिस और ऑफिस से घर आने में ही अपना पूरा दिन निकाल देते हैं, वे शारीरिक रूप से बिल्कुल भी एक्टिव नहीं रहते हैं। लंबे समय में ऐसी जीवनशैली आपको कई गंभीर रोगों का शिकार बना सकती है। अच्छी बात यह जो लोग वर्किंग हैं वे अगर कुछ सरल टिप्स को फॉलो करें, तो वर्कप्लेस पर काम घंटो काम करके भी स्वस्थ रह सकते हैं। इसके लिए अच्छी जीवनशैली को फॉल करना बहुत आवश्यक है। इस लेख में हम आपको वर्कप्लेस पर लगातार काम करने के नुकसान से बचने के लिए कुछ सरल टिप्स बता रहे हैं।

वर्कप्लेस पर लगातार काम करने के नुकसान से बचने के लिए फॉलो करें ये टिप्स- Tips To Stay Healthy And Fit At Workplace In Hindi

अच्छी नींद लें

एक थकान भरे दिन के बाद शरीर की रिकवरी के लिए पर्याप्त नींद बहुत जरूरी है। यह आपको अगली सुबह फ्रेश और एनर्जेटिक बनाए रखने में मदद करता है। नींद की कमी आपकी सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है। इसकी वजह से आप ऑफिस में चिड़चिड़ापन और सिरदर्द आदि जैसी समस्याओं का सामना कर सकते हैं।

ऑफिस हमेशा ब्रेकफास्ट करके जाएं

ब्रेकफास्ट कभी भी स्किप नहीं करना चाहिए। इसकी वजह से शरीर में एनर्जी की कमी देखने को मिलती है और कई स्वास्थ्य समस्याएं भी हो सकती हैं। लंबे समय तक कुछ न खाने से आप चिड़चिड़ा महसूस कर सकते हैं, इससे पेट संबंधी समस्याएं भी हो सकती हैं। ब्रेकफास्ट में चाय-कॉफी के बजाए कुछ हेल्दी खाएं, जो आपके शरीर को एनर्जी दे और सेहतमंद भी रखे।

लंबे समय तक बैठे रहने से बचें

काम के दौरान बीच-बीच में ब्रेक लेना आवश्यक है। यह आपके शरीर के पॉश्चर को सही बनाए रखने के लिए भी आवश्यक है। थोड़ा-बहुत टहलें और प्रकृति में समय बिताएं। इससे आप तरोताजा महसूस करते हैं और मूड भी बेहतर रहता है।

ऑफिस में अनहेल्दी खाने से बचें

कभी-कभी चाय, समोसे आदि लेना ठीक है, लेकिन कोशिश करें कि ऑफिस में जब आपको छोटी-मोटी भूख लगे, तो कुछ हेल्दी स्नैक्स घर से ही लेकर जाएं। आप मखाना, मूंगफली, भुने हुए चने, फल और सलाद आदि लेकर जा सकते हैं। इससे भूख भी शांत रहेगी और ये सेहत के लिए बहुत लाभकारी भी होते हैं।

लंच घर से लेकर जाएं

दोपहर का खाना दिन का सबसे प्रमुख भोजन होता है, यह ऐसा समय होता है, जिसमें आप जो कुछ भी खाते हैं वह आसानी से पच जाता है और शरीर को उसका पूर्ण लाभ मिलता है। इसलिए लंच में प्रोटीन से भरपूर फूड्स, रोटी-सब्जी, दालें, सलाद, दही आदि जैसे फूड्स शामिल करें।

बैठे-बैठे स्ट्रेचिंग करें

अगर आप बाहर जाने के लिए ब्रेक नहीं ले पा रहे हैं, तो कुर्सी पर बैठे-बैठे कुछ सरल स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज जरूर करें। इससे मांसपेशियों की जकड़न दूर करने और दर्द आदि की समस्या से बचाव में मदद मिलती है। यह आपके पॉश्चर को खराब होने से भी बचाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN हेल्थ डेस्क author

    हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited