Pregnancy Care Tips: ठंड के मौसम में प्रेग्नेंट महिलाओं को रखना चाहिए अपना खास ख्याल

Pregnancy Care Tips: सर्दियों में प्रेग्नेंट महिलाओं को फ्लू, संक्रमण, सर्दी-जुकाम जैसी परेशानी से बचाव के लिए विशेष ध्यान की जरूरत होती है। अगर आप चाहते हैं कि सर्दियों में प्रेग्नेंट महिलाओं को इस तरह की परेशानी से बचाव की जरूरत है। आइए जानते हैं सर्दियों में प्रेग्नेंट महिलाओं को कैसे रखना चाहिए अपना ध्यान?

सर्दियों में प्रेग्नेंट महिलाएं रखें अपना विशेष ख्याल

मुख्य बातें
  • सर्दियों में शरीर को रखें हाइड्रेट
  • प्रेग्नेंट महिलाओं को लिए फ्लू वैक्सीन है जरूरी
  • पैरों को गर्म रखने से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन होता है बेहतर

Pregnancy Care Tips: सर्दियों का सीजन काफी सबका पसंदीदा होता है। यह सीजन जहां अपने साथ कई सारी खुशियां लाती हैं। वहीं, इस सीजन में कई तरह की बीमारियों का खतरा भी रहता है। खासतौर पर इस सीजन में फ्लू, सर्दी-जुकाम जैसे संक्रमण फैलने का खतरा अधिक रहता है। ऐसे में प्रेग्नेंट महिलाओं को सर्दियों में इन बीमारियों से बचने की जरूरत होती है। क्योंकि प्रेग्नेंसी में आप हर तरह की दवाओं का सेवन नहीं कर सकते हैं। इसलिए सर्दी में प्रेग्नेंट महिलाओं का अपना विशेष ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं सर्दियों में प्रेग्नेंट महिलाओं को कैसे रखना चाहिए अपना ध्यान?

शरीर को रखें हाइड्रेट

सर्दियों में अधिकतर लोग पानी का सेवन कम करते हैं। वहीं, ठंड की वझ से इस सीजन में पेशाब ज्यादा आता है। ऐसे में शरीर में डिहाइड्रेशन की परेशानी हो सकती है। इस तरह की परेशानियों से बचने के लिए सर्दियों में आवश्यक मात्रा में पानी का सेवन करना जरूरी है। पूरे दिन में कम से कम 6 से 7 गिलास पानी पिएं। इसके साथ ही ताजे फल और सब्जियों का सेवन करें। यह आपके शरीर के लिए बहुत ही जरूरी है।

End Of Feed