Holi 2024 Skin Rash Remedies: होली के रंगों से कट-फट गई है आपकी स्किन? घर पर स्किन रैश तो खुजली दूर करने के लिए फॉलो करें ये घरेलू नुस्खे
Skin Rash Home Remedies (रैशेज की समस्या): होली के रंगों से त्वचा अक्सर ही कट-फट जाती है और कई स्थितियों केमिकल वाले रंगों से लालपन और खुजली की दिक्कत भी हो सकती है। देखें स्किन रैशेज की समस्या दूर करने के लिए देखें रामबाण घरेलू नुस्खे।
Rashes Home remedies for Holi 2024
Skin Rash Home Remedies for Holi 2024 (रैशेज की समस्या): मजाक-मस्ती और चमकीले रंगों से भरा होली का त्योहार बस आने ही वाला है। होली में यार-दोस्तों के साथ मिलकर रंग खेलने का मजा ही अलग होता है। हालांकि यही रंग कभी कभी आपकी त्वचा के लिए काफी हानिकारक भी साबित हो सकते हैं। होली के रंगों में कई सारे केमिकल्स भी मौजूद होते हैं, जो आपकी त्वचा पर कट लगाने से लेकर खुजली और रैशेज की समस्या पैदा कर सकते हैं। ऐसे में होली पर अगर आपकी भी स्किन पर कोई रैश या एलर्जी की समस्या होती है, तो ये रामबाण घरेलू नुस्खे आपके बहुत ही ज्यादा काम के हो सकते हैं। देखें होली पर स्किन का ध्यान कैसे रखें और रैशेज की समस्या दूर कैसे करें।
होली 2024 रैशेज की समस्या कैसे दूर करें, Home Remedies for Skin Rash on Holi 2024
दही
त्वचा को ठंडक पहुंचाने से लेकर स्किन रैश आदि तक के लिए दही का इस्तेमाल बहुत ही रामबाण होता है। आप होली खेलने के बाद रैशेज से बचने के लिए बेसन में दही मिलाकर उसे चेहरे पर लेप जैसे मल सकते हैं।
घी
घर के देसी घी में भी स्किन को पोषण पहुंचाने और स्किन की दिक्कतें दूर करने के गुण होते हैं। अगर आपको होली के रंगों से किसी भी प्रकार की जलन या लालपन महसुस हो रहा है। तो तुरंत चेहरे को अच्छे ठंडे पानी से धो लें और फिर उसके बाद स्किन पर घी से मालिश कर लें।
नारियल का तेल
होली के रंगों से छुट्टी पाने के लिए नारियल का तेल सबसे ज्यादा जबरदस्त होता है। जिसे आप रंग खेलने से पहले तो रंग खेलने के बाद भी त्वचा पर लगा सकते हैं और फायदा देख सकते हैं।
एलोवेरा
ग्वार पाठा या फिर एलोवेरा जेल भी स्किन रैशेज दूर करने में काफी फायदेमंद हो सकते हैं। ग्वार पाठा में कई सारे एंटी एलर्जी, एंटी बैक्टीरियल तो एंटी ऑक्सीडेंट्स वाले गुण भी मौजूद होते हैं।
ठंडे पानी की सेक
रैशेज पर जलन और लालपन को कम करने के लिए आप कुछ लगाने के बजाय ठंडे पानी या बर्फ की सेक भी कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अवनी बागरोला author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited