Eye Flu Treatment: आई फ्लू का इलाज 7 घरेलू उपचार से, इन तरीकों से आंखों की सूजन, दर्द और चुभन में जल्द मिलेगा आराम

Eye Flu se Bachne ke Upay, Eye Flu Treatment at Home in Hindi: इन दिनों महामारी की तरह देश में आई फ्लू फैला है। इस वायरल इंफेक्शन में आंखों में लालिमा आ जाती है और फिर दर्द व सूजन से परेशानी होती है। यहां आप आई फ्लू यानी Conjunctivitis Treatment at home के बारे में जान सकते हैं। देखें Pink Eyes की समस्या से घर पर कैसे निपटें। इन घरेलू देसी तरीकों से आंख आने की परेशानी में आराम पाया जा सकता है।

Eye Flu Home Treatment in Hindi

Eye Flu Home Remedies (आई फ्लू का देसी उपचार) : बाढ़ के बाद जो बीमारियों लोगों को परेशान करती हैं, उनमें तमाम वायरल इंफेक्शंस भी होती हैं। ऐसी ही एक बीमारी है Eye Flu जिसका प्रकोप इन दिनों पूरे देश में देखने को मिल रहा है। मेडिकल भाषा में इस समस्या को Pink Eyes या फिर Conjunctivitis भी कहते हैं। आम बोलचाल की भाषा में आंख आने की यही समस्या होती है। Eye Flu Reason एक वायरल इंफेक्शन है। फिलहाल आई फ्लू के 80 प्रतिशत मामले एडिनोवायरस की वजह से फैल रहे हैं। वहीं 20 प्रतिशत मामले बैक्टीरियल इंफेक्शन के हैं। यहां देखें कि आई फ्लू की बीमारी के घरेलू देसी उपचार।

Eye Flu Home Treatment in Hindi1. शहद से पाएं आराम

Honey for Eye Flu Treatment: शहद में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। अगर आपको आई फ्लू है जो एक गिलास पानी में दो चम्मच शहद मिलाकर इससे दिन में पांच से छह बार आंखों को धोएं। इससे आपको दर्द, सूजन और चुभन में आराम मिलेगा।

honey for eye flu treatment

2. गुलाब जल देगा राहत

Rose Water for Eye Flu Treatment: गुलाब जल आंखों के लिए फायदेमंद माना जाता है। इसमें एंटी बैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो आंखों को साफ करते हैं और चिपचिपाहट को दूर करते हैं। ठंड गुलाब जल की दो बूंदें आंखों में डालकर कुछ मिनट के लिए आइज बंद कर लें। देखें आपको कितनी राहत मिलती है।

End Of Feed