डायबिटीज को कंट्रोल करने में मददगार है ये मसाला, ऐसे करें शुगर के मरीज इस्तेमाल

How To Control Diabetes: डायबिटीज में इंसुलिन का एक अहम रोल होता है। ये ब्लड शुगर लेवल को घटाने और बढ़ाने का काम कर सकता है। अगर आप डायबिटीज को कंट्रोल में रखना चाहते हैं तो किचन में रखी इस चीज का ऐसे करें इस्तेमाल।

How To Use Clove Spice In Diabetes

How To Control Diabetes: ठंड के मौसम में डायबिटीज की समस्या काफी देखी जाती है। अगर आप भी सर्दियों के मौसम में डायबिटीज बढ़ने से परेशान हैं तो आप इस चीज का इस्तेमाल करके इसे कंट्रोल कर सकते हैं। आज के समय में डायबिटीज एक बड़ी और गंभीर समस्या में से एक है। ये एक ऐसी बीमारी है जो जेनेटिक कारणों से हो सकती है। लेकिन इसकी एक वजह हमारी खराब लाइफस्टाइल और खान-पान है। अगर आप डायबिटीज को कंट्रोल करना चाहते हैं तो आपको हेल्दी खान-पान और लाइफस्टाइल अपनाना होगा। क्योंकि डायबिटीज का कोई ज्ञात इलाज नहीं है। डायबिटीज में इंसुलिन का एक अहम रोल होता है। ये ब्लड शुगर लेवल को घटाने और बढ़ाने का काम कर सकता है। तो चलिए जानते हैं कैसे इस एक चीज से डायबिटीज को कंट्रोल कर सकते हैं।

लौंग कैसे करता है डायबिटीज को कंट्रोल करने का काम?डायबिटीज के मरीज के लिए लौंग फायदेमंद होती है। इससे इंसुलिन का उत्पादन बढ़ता है और खून में शुगर की मात्रा कम होती है। आपको बता दें कि लौंग में आयरन, फॉस्फोरस, कैल्शियम, फाइबर, विटामिन, जिंक, कॉपर, मैंगनीज, पोटैशियम, कार्बोहाइड्रेट, जैसे कई पोषक तत्व शामिल होते हैं। जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मददगार हैं।

How To Control Diabetes With Cloves

डायबिटीज में कैसे करें लौंग का इस्तेमाल-1) सबसे पहले आप लौंग का पाउडर बना लें।

2) इसके बाद एक पैन में पानी गर्म करें और उसमें लौंग पाउडर को डालें।

3) फिर इसे अच्छे से खौला लें।

End Of Feed