High Uric Acid Home Remedies: यूरिक एसिड कम करने के लिए शहद में मिलाकर खाएं ये 1 चीज, जोड़ों के दर्द में मिलेगा आराम

Honey And Lemon For High Uric Acid Benefits: किडनी फंक्शन में सुधार और डाइट में कुछ स्वस्थ फूड्स को शामिल करके प्राकृतिक तरीके से यूरिक एसिड को कम किया जा सकता है। आपको बता दें कि शहद के साथ नींबू के सेवन से भी यूरिक एसिड कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है।

Honey And Lemon For High Uric Acid Benefits

Honey And Lemon For High Uric Acid Benefits

Honey And Lemon For High Uric Acid Benefits: जिन लोगों को हाई यूरिक एसिड की समस्या रहती है, उन्हें उठने-बैठने से लेकर चलने-फिरने तक में काफी परेशानी होती है। क्योंकि बढ़े हुए यूरिक एसिड की वजह से जोड़ों में सूजन हो जाती है, जिससे जकड़न और गंभीर दर्द होता है। कभी-कभी यह दर्द असहनीय हो जाता है। यूरिक एसिड को बढ़ाने में हमारी डाइट योगदान देती है। ऐसे कई फूड्स हैं, जिनमें प्यूरीन भरपूर मात्रा में होता है और इन्हें खाने से यूरिक एसिड बढ़ता है। इसके अलावा, खराब किडनी फंक्शन के कारण भी शरीर में इसकी मात्रा काफी बढ़ जाती है, क्योंकि हमारी किडनी प्यूरीन को फिल्टर करके शरीर से बाहर निकालने में मदद करती है। लेकिन जब किडनी अपना काम ठीक से नहीं करती है, तो शरीर से ये पदार्थ बाहर नहीं निकल पाते और जोड़ों के आसपास जमा होने लगते हैं। अच्छी बात यह है कि किडनी फंक्शन में सुधार और डाइट में कुछ स्वस्थ फूड्स को शामिल करके प्राकृतिक तरीके से यूरिक एसिड को कम किया जा सकता है। आपको बता दें कि हाई यूरिक एसिड वाले लोगों के लिए शहद के साथ नींबू के रस का सेवन करें, तो इससे भी यूरिक एसिड कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है। इस लेख में इनके फायदे और इस्तेमाल का तरीका जानें।

यूरिक एसिड कम करने में कैसे लाभकारी है शहद और नींबू?

यूरिक एसिड हमारे खून में मौजूद एक केमिकल है जो खाद्य पदार्थों के सेवन के बाद निर्मित होता है। शरीर में इसका निर्माण प्यूरीन मटर, पालक, मशरूम, सेम, चिकन आदि खाने से होता है। शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ने के कारण जोड़ों में दर्द, हड्डियों से जुड़ी परेशानी और जोड़ों में सूजन का खतरा रहता है। शरीर में बढ़े यूरिक एसिड को कम करने के लिए लोग तमाम तरह के उपाय अपनाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, नींबू और शहद का सेवन शरीर में बढ़े यूरिक एसिड को कम करने में मदद करते हैं। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं, शरीर में बढ़े यूरिक एसिड को कम करने के लिए नींबू और शहद के फायदे।

हाई यूरिक एसिड में नींबू और शहद खाने के फायदे- Benefits of Lemon And Honey in High Uric Acid in Hindi

क्लीनिकल न्यूट्रिशनिस्ट और डायटीशियन गरिमा गोयल की मानें तो शहद और नींबू का रस दोनों ही शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं, जो हानिकारक कणों को बेअसर करने में मदद करते हैं और इन्हें शरीर से बाहर निकालते हैं। इसके अलावा, इनमें विटामिन सी और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं। जो जोड़ों की सूजन दूर करने में मदद करते हैं और दर्द से राहत दिलाते हैं। इसके अलावा, यह किडनी फंक्शन को बेहतर बनाने में भी मदद करते हैं। ये किडनी स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छे होते हैं और शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करते हैं। अगर आप सही तरीके से इनका सेवन करें, तो जल्द जोड़ों के दर्द से राहत पा सकते हैं।

यूरिक एसिड कम करने के लिए शहद और नींबू का सेवन कैसे करें?

इन्हें डाइट में शामिल करने का सबसे अच्छा तरीका है। गुनगुने पानी में शहद और नींबू का रस मिलाएं और सुबह खाली पेट इनका सेवन करें। इसके अलावा, आप किसी भी हर्बल चाय में नींबू और शहद मिलाकर पी सकते हैं। आप चाहें, तो 1-2 चम्मच में शहद में समान मात्रा में नींबू का रस मिलाकर इनका सीधे तौर पर भी सेवन कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN हेल्थ डेस्क author

    हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited