भारत में चीन से निकले खतरनाक वायरस HMPV की चपेट में आए 3 बच्चे, डॉक्टर ने बताए बच्चों के लिए बचाव के टिप्स, पेरेंट्स को दी ये सलाह

कोरोना वायरस का खौफ दुनिया ने देखे अभी ज्यादा समय नहीं हुआ कि एक और वायरस ने अपना कहर चीन में मचाना शुरू किया है। चीन से शुरू हुआ ये वायरस अब भारत में भी अपने कदम रख चुका है। आज हम आपको ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) से बचाव के लिए कुछ टिप्स देने जा रहे हैं।

hmpv virus cases

जानलेवा वायरस कोरोना को खत्म हुए अभी कुछ साल ही बीते हैं कि चीन में एक और महामारी ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चीन से शुरू हुआ ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) भारत में भी पहुंच चुका है। जिसकी चपेट में आज खबर लिखे जाने तक 3 बच्चे भी आ चुके थे। बच्चों को तेजी से अपनी गिरफ्त में लेने वाला ये वायरस लोगों की चिंता का विषय बना हुआ है। हालांकि इस वायरस के खतरे को देखते हुए वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ रवि मलिक ने हमें बताया कि इस वायरस से कैसे करें अपने बच्चों का बचाव?

घबराने की जरूरत नहीं

डॉ रवि मलिक ने कहा कि हमें इस वायरस से घबराने कि नहीं बस ध्यान रखने की जरूरत है। रेस्पिरेटरी सिस्टम के संक्रमण से जुड़े वायरस जितने भी होते हैं वे जानलेवा हो सकते हैं। इसलिए इसलिए इन वायरस से थोड़ा सावधान रहने की जरूरत होती है। आज हम आपको डॉक्टर के बताए कुछ टिप्स देने जा रहे हैं। जिससे आप इस खतरनाक वायरस से बचाव कर सकते है। हमने कोरोना में भी देखा था कि रेस्पिरेटरी वायरस के अंदर सबके लक्षण एक जैसे रहते हैं।

पैरेंट्स को दी ये सलाह

डॉ रवि मलिक ने कहा कि जैसे हमने कोरोना में बचाव के लिए मास्क पहनना आइसोलेशन जैसे उपाय फॉलो किए वही फिर से करने होंगे। जहां तक वायरस की बात है जितनी भी हमारी एजेंसी से और सरकार है उनको इस पर नजर रखने की जरूरत है। ताकि इस वायरस के फैलाव को रोका जा सके। हालांकि ये वायरस बच्चों के लिए जरूर घातक है इसलिए उनकी सुरक्षा ज्यादा जरूरी है।

End Of Feed