वर्क लाइफ बैलेंस मेंटेन करने के चक्कर में वर्किंग लोगों में बढ़ रहा हाइपरटेंशन, स्टडी में हुआ खुलासा

Hypertension and Work Life Balance: अच्छे स्वास्थ्य के लिए संतुलित जीवनशैली सबसे जरूरी है। वहीं, अच्छे मानसिक स्वास्थ्य और नींद के लिए आपको कामकाजी जीवन को संतुलित करने की भी सबसे ज्यादा जरूरत है। लेकन आजकल वर्किंग लोगों में हाइपरटेंशन का मामला बढ़ रहा है, आइये विस्तार से जानते हैं-

ऑफिस के चक्कर में हो रही है सेहत खराब

Hypertension Causes: वर्क लाइफ बैलेंस न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बल्कि हमारे मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health) के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है। लेकिन आजकल अधिकतर आबादी वर्किंग है। हर कोई जीवनयापन के लिए कहीं न कहीं कोई काम कर रहा है। पुरूषों और महिलाओं की बात करें तो वह घर के काम के साथ ऑफिस के आम को भी मैनेज कर रहे हैं। ऑफिस प्रेशर, उनके बॉस की खरी खोटी उनके मेंटल हेल्थ पर इम्पैक्ट डाल रहा है।ऐसे में उनके जीवन में तनाव होना होना स्वाभाविक है और तनाव के कारण हाइपरटेंशन का बढ़ना तय है। यह एक स्टडी में बात सामने आयी है। जिंदल नेचरक्योर इंस्टीट्यूट ने खुलासा किया है कि काम और जीवन के बीच संतुलन न होने के कारण कामकाजी आबादी में हाइपरटेंशन बढ़ रहा है।
संबंधित खबरें
हॉस्पिटल जिंदल नेचरक्योर इंस्टीट्यूट (Jindal Naturecure Institute) ने स्टडी में पाया कि कामकाजी आबादी में हाइपरटेंशन के केसों में चिंताजनक वृद्धि हुई है क्योंकि लोग आलस भरी लाइफस्टाइल और तनावपूर्ण कामकाजी रूटीन में फिर वापस आ गए हैं। भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल के कारण लोगों के पास योग, एक्सरसाइज और स्वस्थ डाइट जैसी महत्वपूर्ण चीजों को करने के लिए बहुत कम समय रह गया है। इस वजह से हाइपरटेंशन की घटना बढ़ी है।
संबंधित खबरें

पुरुष मरीजों में 200% और महिला मरीजों में 425% की वृद्धि

संबंधित खबरें
End Of Feed