ICMR का बड़ा खुलासा, कोई भी पैक्ड फूड प्रोडक्ट खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान

आज कल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में पैक्ड फूड्स का चलन काफी बढ़ गया है। बहुत सारे लोगों को ऐसा लगता है कि मार्केट में मिलने वाले पैक्ड फूड प्रोडक्ट पर दी गई जानकारियां सही होती है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है।

ICMR

आईसीएमआर ने अपने रिसर्च में कुछ बड़े खुलासे किए हैं। इसके साथ ही कुछ सावधानियां बरतने की भी हिदायत दी है। ICMR का कहना है कि कई बड़ी कंपनियां अपने खाद्य उत्पादों के बारे में गलत और अधूरी जानकारी दे रहें हैं। इसलिए जो कंपनियां अपने प्रोडक्ट की जानकारी सही होने का दावा कर रही है उसे लेकर आप सावधान रहे क्योंकि कई कंपनियां अपने लेबल और अपने दावों का गलत इस्तेमाल कर रही है।

आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि जिन फूड प्रोडक्ट्स पर आप आंख बंद करके भरोसा कर रहे हैं वो आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। ICMR ने चेतावनी दी है कि पैक्ड फूड के लेबल भ्रामक या गलत भी हो सकते हैं।

आज कल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में पैक्ड फूड्स का चलन काफी बढ़ गया है। बहुत सारे लोगों को ऐसा लगता है कि मार्केट में मिलने वाले पैक्ड फूड प्रोडक्ट पर दी गई जानकारियां सही होती है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। आप ऐसे समझिए कि जिन लोगों को लगता है कि जिस फूड पैकेट में लिखा होता है कि यह 100% गेहूं से बना हुआ प्रोडक्ट है तो ये कोई जरूरी नहीं यह दावे बिल्कुल सही हो। कंपनियां अपने प्रोडक्ट का हेल्दी होने का दावा करती हैं और कई आकर्षक टैग लाइन का इस्तेमाल करती हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक उस प्रोडक्ट को खरीदें। ICMR की नई डाइट गाइडलाइन के मुताबिक अब से प्रोडक्ट खरीदने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह पता कर लें।

End Of Feed