ऑफिस की सिटिंग ने बजा दी हैं कमर की बैंड, तो आज ही शुरू करें ये 5 योगासन, तुरंत मिलेगी दर्द से निजात

आज की व्यस्त और तकनीक से भरी जीवनशैली में अधिकतर समय हम कुर्सी पर बैठे हुए बिताते हैं। लंबे समय तक एक ही स्थिति में बैठे रहने से पीठ दर्द एक आम समस्या बन गई है। ऐसे में योग आपकी मदद कर सकता है। यहां 5 ऐसे योगासन बताए गए हैं, जो आपके पीठ दर्द में आराम दिला सकते हैं।

yoga for back pain

पूरे दिन कुर्सी पर बैठे रहने का काम आपकी सेहत के लिए बिलकुल अच्छा नहीं होता। ये जानते सब हैं लेकिन व्यस्तता ऐसी कि जानते हुए भी कुछ कर नहीं पाते। ऐसे जीवनशैली वाले लोगों को अच्छा आहार लेने की सलाह दी जाती है, ताकि ब्लडप्रेशर, खून में शुगर का लेवल और वजन वगैरह काबू में रहे, लेकिन ये काफी नहीं है। फिजिकल एक्टिविटी के बिना अच्छा आहार शरीर की अधूरी देखभाल है। दिनभर कुर्सी की बैठकी पीठ और कमर की हालत खराब कर देती है और इससे मांसपेशियों में कड़ापन आ सकता है, जो दर्द का कारण बनता है। ऐसे में योग एक शानदार विकल्प बन सकता है। हम आपको कुछ ऐसे योगासन बता रहे हैं, जिनको करने से पीठ और कमर के दर्द में आराम मिल सकता है।

1. भुजंगासन

भुजंगासन आपकी रीढ़ की हड्डी को खिंचाव देता है और मांसपेशियों को मजबूत बनाता है। यह आसन पीठ दर्द में राहत देने के साथ-साथ रीढ़ का लचीलापन बढ़ाने में मदद करता है।

भुजंगासन कैसे करें

  • पेट के बल लेट जाएं और हथेलियों को कंधों के नीचे रखें।
  • सांस भरते हुए शरीर के ऊपरी हिस्से को धीरे-धीरे ऊपर उठाएं।
  • नाभि तक शरीर ऊपर रखें और चेहरे को आकाश की ओर उठाएं।
  • इस स्थिति में 15-20 सेकंड तक रुकें और फिर धीरे-धीरे नीचे आएं।
End Of Feed