Sleep Disorder: अगर आप नींद ना आने की समस्या के हैं शिकार, सोने से पहले भूलकर भी न खाएं ये 3 चीजें
Sleep Disorder: कई बार लोग सोने से ठीक पहले कुछ ऐसी चीजों का सेवन कर लते हैं, जिसकी वजह से उनके सेहत को कई नुकसान पहुंच सकते हैं और उनकी वजह से नींद पर भी गहरा असर पड़ सकता है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि किन चीजों का सेवन रात को सोने से पहले करने से बचना चाहिए।
रात को सोने से पहले भूलकर भी न खाएं ये 3 चीजें
- रात को सोने से पहले बिल्कुल भी न खाएं ये चीजें
- सोने से पहले इन चीजों के खाने से हो सकता है भारी नुकसान
- कुछ चीजों के सेवन से नींद आने में परेशानी हो सकती है
Sleep Disorder: आजकल हेल्दी रहने के लिए संतुलित आहार और रोजाना एक्सरसाइज के साथ-साथ पर्याप्त नींद भी जरूरी है। प्रत्येक व्यक्ति को रोजाना कम से कम 6 से 8 घंटे नींद लेने की सलाह दी जाती है। जो लोग कम नींद लेते हैं उनकी सेहत पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है। खासतौर पर मेंटल हेल्थ पर इसके कई इफेक्ट पड़ सकते हैं। वहीं लाइफस्टाइल भी काफी हद तक प्रभावित हो सकती है। कम नींद लेने की वजह से कई लोगों को पेट संबंधी शिकायत भी रहती है। वैसे तो नींद नहीं आने के कई कारण हो सकते हैं और अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो कुछ चीजों को रात में खाने से परहेज करें।
सोने के पहले कभी खाएं ये चीजें-
रात को सोने से पहले जंक फूड को खाने से बचें। ऐसे खाद्य पदार्थों के सेवन से न केवल आपका मोटापा बढ़ सकता है बल्कि इसकी वजह से हार्टबर्न जैसी समस्या भी हो सकती है।
रात को सोने से पहले कच्ची सब्जियों का सेवन भूलकर भी न करें। क्योंकि इसके कारण न केवल आपकी नींद खराब हो सकती है बल्कि इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर की मौजूदगी की वजह से पाचन तंत्र सुस्त हो सकता है।
रात को सोने से पहले प्रोसैस्ड फूड से दूरी बनाने में ही भलाई है। यह हेल्थ के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। इसके कारण बॉडी में मोनोसोडियम ग्लूटामैट बढ़ सकता है, जिसकी वजह से अनिद्रा की समस्या हो सकती है।
रात को सोने से तुरंत पहले चॉकलेट को लेने से बचें, क्योंकि इसके अंदर अधिक मात्रा में कैफीन मैजूद होती है, जो न केवल आपकी नींद को खराब करने का काम करती है बल्कि अनिद्रा की शिकायत भी हो सकती है।
Morning Diet: खाली पेट खाई ये चीजें हैं 'जहर' के बराबर, दिनभर रहेंगे परेशान, शरीर को होगा नुकसान
सोने से पहले अल्कोहल और तंबाकू के सेवन से भी बचें। इससे भी नींद पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
मोबाइल और लैपटॉप आजकल लोगों के जी का जंजाल बन चुका है और अनिद्रा की शिकायत के लिए यह काफी हद तक जिम्मेदार होते हैं। इसमें से निकलने वाली ब्लू लाइट से नींद ना आने की परेशानी होती है। बताया जाता है कि लैपटॉप और मोबाइल से निकलने वाली ब्लू रेज से हमारी बॉडी को लगता है कि यह रात नहीं बल्कि दिन का समय है और ऐसे में मेलाटोनिन का उत्पादन कम होने लगता है, जिसकी वजह से नींद गायब हो जाती है।
(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
इस विटामिन की कमी से होती है हाथ-पैरों में झनझनाहट, ज्यादा कम होने पर कांपने लगता है पूरा शरीर, जानें पूर्ति के आसान उपाय
डाइट की मदद से ठीक हुआ पत्नी का स्टेज 4 कैंसर, नवजोत सिंह सिद्धू के दावे की डॉक्टर ने की आलोचना, इस चीज को बताया जरूरी
नसों में जमा कोलेस्ट्रॉल को साफ कर देंगे ये 3 पत्ते, हार्ट अटैक जैसी समस्या का नहीं रहेगा खतरा
क्या है 6-6-6 वॉकिंग रूल? जो गोली की रफ्तार से करता है वेट लॉस, दिन भर रखता है एनर्जी फुल
इस आयुर्वेदिक डाइट ने बचाई सिद्धू की पत्नी की जान, जानें क्या खाकर स्टेज 4 कैंसर को दी पटखनी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited