Gastroesophageal Reflux Disease: हार्ट बर्न से हैं परेशान तो ये हैं इसके पीछे के कारण, ऐसे पाएं छुटकारा

Gastroesophageal reflux disease: आजकल अधिकतर लोगों का पाचन तंत्र गड़बड़ रहता है। इसके कारण भी उन्हें हार्ट बर्न या सीने में जलन की समस्या रहती है। बता दें कि जिन लोगों के लिए ये प्रोब्लम क्रोनिक बन गई है, वे कुछ भी खाने से डरते हैं। चिकित्सकीय बोलचाल में गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज कहते हैं। इस बीमारी से पीड़ित लोगों को लगता है कि सीने में जलन हो रही है। स्फिंक्टर को सही से आराम नहीं मिलता या यह कमजोर हो जाता है। यहीं गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स बीमारी होती है।

सीने में जलन है तो घबराएं नहीं, अपने डॉक्टर के पास जाएं।

मुख्य बातें
  • स्फिंक्टर कमजोर होने से गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स बीमारी होती है
  • भोजन के बाद स्टोमक का एसिड ऊपर की ओर आहार नली में आने लगता है
  • इस बीमारी से बचाव के लिए जरूरी है अपनी दिनचर्या में बदलाव
Gastroesophageal reflux disease: वर्तमान दौर में खानपान की खराब आदतों व आलसी दिनचर्या के चलते पेट में वात की गंभीर समस्या पनपने लगती है। यही वजह है कि सीने में जलन महसूस होती है। मेडिकल साइंस के आंकड़ों के मुताबिक आजकल अधिकतर लोगों का पाचन तंत्र गड़बड़ रहता है। इसके कारण भी उन्हें हार्ट बर्न या सीने में जलन की समस्या रहती है। बता दें कि जिन लोगों के लिए ये प्रोब्लम क्रोनिक बन गई है, वे कुछ भी खाने से डरते हैं।
अधिक मसालेदार व तले भोजन से पाचन तंत्र में गड़बड़ी वाले लोगों को सीने में जलन होने के साथ ही खट्टी डकारें आने लगती हैं। जिसे चिकित्सकीय बोलचाल में गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज कहते हैं। इससे पहले एसिड रिफ्लक्स होता है, बाद में जब यह क्रोनिक बन जाता है तो यह जीईआरडी में तबदील हो जाता है। भोजन करने के बाद स्टोमक का एसिड उपर की ओर आहार नली में आने लगता है। इस वजह से इस बीमारी से पीड़ित लोगों को लगता है कि सीने में जलन हो रही है। गौरतलब है कि भोजन नली हार्ट के पास से गले तक जाती है, इसलिए लोगों को लगता है कि हार्ट में जलन हो रही है।
End Of Feed