Nutrition Tips For Kids: शारीरिक व मस्तिष्क विकास के लिए बच्चों के डाइट में जरूर शामिल करें ये चीजें

Kids Diet Chart: स्कूल जाने वाले बच्चे शारीरिक और मानसिक तौर पर बढ़ रहे होते हैं। ऐसे में उनके विकास के लिए पौष्टिकता की पूर्ति बहुत जरूरी है।

diet tips for children

मुख्य बातें
  • अच्छी डाइट ही करती है बच्चों की ग्रोथ में मदद
  • अच्छी डाइट बच्चों की याददाश्त और एकाग्रता को बनाती है बेहतर
  • बच्चों के खानपान में शामिल करें सभी पोषक तत्व

Brain Boosting Foods: बच्चों के अच्छे विकास के लिए उनके खानपान का विशेष ध्यान रखना बेहद जरूरी है। चाहे शरीर के विकास की बात हो या मानसिक विकास की बात, अच्छी डाइट ही बच्चों के ग्रोथ में मदद करती हैं। अच्छी डाइट बच्चों की याददाश्त और एकाग्रता को बेहतर बनाने में मदद करती है, इसलिए हर मां बाप का फर्ज है कि, बच्चों के अच्छे विकास के लिए परफेक्ट डाइट प्लान करें। बच्चों के खानपान में वह सभी पोषक तत्व शामिल करें जो उनकी वृद्धि-विकास को बढ़ावा दें। आइए जानते हैं कौन से फूड बच्चों को स्मार्ट बनाने के लिए खिलाने चाहिए।

अंडे व मांस मछली जरूर खाएं

अगर आप मांसाहारी है तो अपने बच्चों को अच्छी प्रोटीन और पोषक तत्वों के लिए अंडे, मांस व मछली जरूर खिलाएं। अंडे बच्चों की सेहत के लिए अच्छे होते हैं। अंडे खाने से बच्चों की ध्यान केंद्रित करने की शक्ति बढ़ती है और उनका मस्तिष्क भी तेज होता है।

End Of Feed