चीनी छोड़ इस सफेद चीज से मिला लें हाथ, डायबिटीज के मरीजों का है पक्का दोस्त, शुगर लेवल को रखता है कंट्रोल

fox nuts for diabetic patients: डायबिटीज के मरीजों को चीनी न खाने की सलाह अक्सर दी जाती है। इसके साथ ही उन्हें कुछ ऐसे फूड्स को डाइट में शामिल करने की सलाह भी दी जाती है, जिनका ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम हो। आइए जानते हैं एक ऐसा फूड जो देखने में चीनी जैसा सफेद है, लेकिन आपके शुगर लेवल को कम करने में मदद करता है।

Fox nut for diabetes patients

डायबिटीज के मरीजों को अपनी लाइफस्टाइल और खानपान को लेकर काफी सतर्क रहने की सलाह अक्सर दी जाती है। क्योंकि डायबिटीज एक ऐसा रोग है जो अक्सर खराब लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से ही पैदा होता है। यदि आप डायबिटीज के बाद भी कुछ चीजों को डाइट से नहीं हटाते हैं तो इससे आपकी सेहत को काफी नुकसान हो सकते हैं।

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि यदि आप डायबिटीज के मरीज हैं तो आपको सफेद चीनी को छोड़ देना चाहिए। लेकिन आपको एक सफेद चीज को डाइट में जरूर शामिल कर लेना चाहिए। आइए जानते हैं क्या है वह सफेद चीज?

डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए मखाना (Fox Nut for Diabetes Control)नाश्ते का हेल्दी ऑप्शन मखाना आपके डायबिटीज को भी कंट्रोल करने का काम करता है। लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स और फाइबर से भरपूर मखाना आपके शरीर में शुगर को सोखने का काम करता है। इसके साथ ही यह हमारे मेटाबॉलिज्म को भी बूस्ट करता है जिससे हमारा पैन्क्रियाज का फंक्शन दुरुस्त होता है। डायबिटीज के रोगियों को डेली 1-2 मुट्ठी मखाने का सेवन जरूर करना चाहिए।

डायबिटीज में किस समय खाएं मखाना? (When to eat Makhana in diabetes?)मखाने का सेवन किसी भी समय पर करना हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है, लेकिन मखाने को सुबह नाश्ते में खाना सबसे हेल्दी माना जाता है। इसके अलावा आप इसे शाम को स्नैक्स की तरह भी खा सकते हैं।

कैसे करें मखाने का इस्तेमाल? (How to eat Makhana in Diabetes)

1. भूनकर खाएं

आप डायबिटीज कंट्रोल के लिए मखाने को घी में भूनकर भी खा सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले एक कढ़ाई लेकर उसमें थोड़ा सा घी ले लें। इस घी में आप हल्की आग पर मखाने को भूनकर खा सकते हैं।

End Of Feed