यूरिक एसिड बढ़ने से शरीर के इन हिस्सों में होता है तेज दर्द, समय रहते नहीं किया कंट्रोल तो फेल हो सकती है किडनी

Symptoms of Uric Acid: यूरिक एसिड का बढ़ना आजकल एक आम समस्या बन गई है। यूरिक एसिड का बढ़ना एक ऐसी बीमारी है जो हमारे गलत खान-पान और खराब लाइफस्टाइल के कारण पनपती है। लेकिन अगर यह स्थिति लंबे समय तक बनी रहे तो यह गंभीर समस्या भी पैदा कर सकती है।

Home Remedies for Gout: 'गाउट' एक प्रकार से आर्थराइटिस की बीमारी है जिसमें जोड़ों में दर्द और सूजन होती है।

Uric acid Reduce Naturally: क्या आपके जोड़ों, उंगलियों, पंजों, घुटनों में तेज दर्द है..? ये आपके शरीर में यूरिक एसिड के स्तर में वृद्धि का संकेत हो सकते हैं। जोड़ों में दर्द और मांसपेशियों में ऐंठन केवल गठिया के कारण ही नहीं बल्कि शरीर में यूरिक एसिड के बढ़ने के कारण भी होता है। यूरिक एसिड हमारे रक्त में एक अपशिष्ट उत्पाद है। यदि शरीर में यूरिक एसिड का उत्पादन बढ़ जाता है, भले ही मलत्याग ठीक से न हो, तो भी यूरिक एसिड रक्त में बना रहता है। ये क्रिस्टल बन जाते हैं और जोड़ों और जोड़ों के आसपास के ऊतकों में जमा हो जाते हैं।

यूरिक एसिड बढ़ने से इन अंगों में होता है तेज दर्द | Gout: Symptoms, Treatment & Prevention

पैर के अंगूठे में सूजन : अगर आपके पैर के अंगूठे में सूजन या दर्द महसूस हो रहा है तो समझ लें कि यूरिक एसिड का लेवल बढ़ गया है।

घुटने के दर्द : गठिया की समस्या में सबसे ज्यादा घुटने प्रभावित होते हैं। यूरिक एसिड का स्तर बढ़ने पर सबसे पहले लक्षण घुटनों पर दिखाई देते हैं। अगर आपको घुटने में तेज दर्द हो और सीढ़ियां चढ़ने में कठिनाई हो तो प्यूरीन युक्त खाद्य पदार्थ खाना बंद कर दें।

End Of Feed