डॉक्टर ने शेयर की हेल्दी लिवर और Weekend Drinker के लिवर की फोटो, देख शराब पीने वालों का लगा झटका, सोशल मीडिया पर मचा तहलका
Doctor Shares Picture of healthy Liver and a Weekend Drinker liver: सोशल मीडिया एंथूजियास्टिक और एक हेपेटोलॉजिस्ट ने हाल में सोशल मीडिया पर लिवर हेल्थ और शराब के बीच संबंध को समझाने के लिए एक फोटो शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।

Doctor Shares Picture of healthy Liver and a Weekend Drinker liver
Doctor Shares Picture of healthy Liver and a Weekend Drinker liver: सोशल मीडिया पर हाल में एक लिवर रोग विशेषज्ञ ने पोस्ट शेयर की है, जो काफी तेजी से वायरल हो रही है। डॉक्टर का नाम साइरिएक एबी फिलिप्स है। इन्हें ऑनलाइन लोग 'द लिवर डॉक' के नाम से जानते हैं। वह एक सोशल मीडिया एंथूजियास्टिक हैं, जो अक्सर शराब के सेवन के हानिकारक प्रभावों को लेकर जरूरी जानकारी शेयर करते रहते हैं। अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से चौंकाने वाली फोटो पोस्ट की है। जिसमें उन्होंने दो लिवर के बीच का बड़ा अंतर दिखाने की कोशिश की है। उन्होंने एक नियमित शराब पीने वाले और दूसरी शराब न पीने वाले व्यक्ति के लिवर की फोट शेयर की है। दोनों के बीच का अंतर आपको हैरानी हो सकती है।
स्वस्थ लिवर गुलाबी तो शराब पीने वाले व्यक्ति का लिवर ऐसा
डॉक्टर ने शेयर की हुई फोटो के साथ बताया कि काला और धब्बेदार लिवर एक 32 वर्षीय व्यक्ति का है, जो सप्ताह में एक दिन शराब पीता था, वहीं दूसरा स्वस्थ और गुलाबी डोनर लिवर उनकी पत्नी का है। पत्नी ने अपना लिवर पति को डोनेट किया, ताकि वह अपनी छोटी बेटी को बड़ा होते देखने के लिए जीवित रह सके। तस्वीर में पत्नी का लीवर गुलाबी और स्वस्थ दिख रहा है, जो शराब पीने वाले के लीवर से बिल्कुल विपरीत है, जो काला और धब्बों से ढका हुआ दिखाई देता है।
वायरल फोटो पर आया लोगों का रिएक्शन
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। लोग भी इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक व्यक्ति ने लिखा, "ऑर्गन को देखकर ऐसा लगता है कि वह अपने परिवार और डॉक्टरों के साथ लेटा हुआ था, इसे देखकर लगता है कि वह पूरे हफ्ते शराब पीता था।" डॉक्टर ने उत्तर दिया, “आप समझे नहीं, अपने कन्फर्मेशन बायसिस को को फीड करते रहें। कभी-कभी अनुभव एक महान शिक्षक होता है।”
वहीं एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, “शराब एक जहर है। आपका लीवर इसे प्रोसेस्ड करने के लिए ओवरटाइम काम करता है, और जब आप अत्यधिक शराब पीते हैं, भले ही यह 'सिर्फ वीकेंड पर' हो - तो आप बहुत ज्यादा पी लेते हैं। समय के साथ, यह फैटी लिवर, फाइब्रोसिस, सिरोसिस और अंतत लिर फेलियर का कारण बनता है। और क्या? जब तक आपको लक्षण महसूस होते हैं, तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। यह आदमी सिर्फ एक दिन खराब जिगर के साथ नहीं उठा। उसने वर्षों तक इसे धीरे-धीरे खत्म किया, एक समय में एक ड्रिंक, वह शायद खुद से कह रहा था, 'यह उतना बुरा नहीं है।'"
एक तीसरे ने कमेंट किया कि, "यह तस्वीर हर शराब की बोतल के ऊपर होनी चाहिए।" चौथे ने कहा, "मैं महीने में दो बार शराब पीता हूं और अब मैं बहुत डरा हुआ हूं।"
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें

गर्मियों में कौन से फल खाने से शरीर को मिलती है ठंडक, देते हैं दिनभर एनर्जी, जानें कौन से फ्रूट की तासीर है ठंडी

कैंसर की रोकथाम और उपचार में कारगर हो सकती हैं एंटीडिप्रेसेंट दवाएं, नई स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Good News: एमियोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस से पीड़ित मरीजों पर नई दवा का सफल परीक्षण, वैज्ञानिकों ने पाया इलाज में कारगर

बढ़ती उम्र के असर को थाम लेती हैं ये एक्सरसाइज, कही जाती हैं सेहत की संजीवनी

कब और क्यों मनाया जाता है विश्व थायराइड दिवस, जानें इसका इतिहास, महत्व और थीम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited