वेट लॉस रामबाण नुस्खा है इंटरमिटेंट फास्टिंग, फॉलो करेंगे ये टिप्स तो बैली फैट भी होगा कम, मोम जैसे पिघलेगी चर्बी
How To Do Intermittent Fasting For Weight Loss In Hindi: इंटरमिटेंट फास्टिंग वजन घटाने का एक आसान और असरदार तरीका है। लेकिन इसका फायदा तभी मिलेगा जब आप इसे सही तरीके से अपनाएंगे। इसके साथ कुछ आसान टिप्स को अपनी दिनचर्या में शामिल करें और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं। धीरे-धीरे किए गए छोटे-छोटे बदलाव आपको बड़ा रिजल्ट देंगे।
How To Do Intermittent Fasting For Weight Loss In Hindi
How To Do Intermittent Fasting For Weight Loss In Hindi: आजकल वजन घटाने के लिए इंटरमिटेंट फास्टिंग (Intermittent Fasting) का नाम हर जगह सुनने को मिल रहा है। ये सिर्फ एक डाइट प्लान नहीं है, बल्कि अपने शरीर को फिट रखने का एक आसान और असरदार तरीका है। अगर इसे सही तरीके से अपनाया जाए, तो न सिर्फ आपका वजन घटेगा, बल्कि पेट की चर्बी भी ऐसे गायब होगी जैसे मोम पिघलती है।
इसके अलावा, ये आपके मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाता है और आपको ज्यादा ऊर्जावान महसूस करने में मदद करता है। तो चलिए जानते हैं कि इंटरमिटेंट फास्टिंग को सही तरीके से कैसे अपनाएं और किन बातों का ध्यान रखें ताकि आपका वजन तेजी से घटे और शरीर फिट रहे।
वजन घटाने के लिए इंटरमिटेंट फास्टिंग कैसे करें - How To Do Intermittent Fasting For Weight Loss In Hindi
संतुलित और पौष्टिक खाना खाएं
जब खाने का वक्त आए, तो ऐसा खाना खाएं जो आपके शरीर को ताकत और पोषण दे। फल, सब्जियां, दालें, नट्स और लीन प्रोटीन जैसे हेल्दी ऑप्शन चुनें। पैकेज्ड फूड और जंक फूड से बचें, क्योंकि इनमें अनहेल्दी फैट और चीनी होती है, जो वजन घटाने में रुकावट बनती है।
खाने की मात्रा और समय का ध्यान रखें
इंटरमिटेंट फास्टिंग में सबसे फेमस तरीका है 16/8। इसमें आप 16 घंटे का उपवास रखते हैं और 8 घंटे के अंदर खाना खाते हैं। लेकिन ध्यान रखें, इस दौरान ओवरईटिंग न करें। छोटी प्लेट में खाना खाएं और धीरे-धीरे चबाकर खाएं। इससे पेट जल्दी भरता है और आप ज्यादा खाने से बच जाते हैं।
पानी और हाइड्रेटिंग ड्रिंक्स ज्यादा पिएं
इंटरमिटेंट फास्टिंग के दौरान पानी पीना बहुत जरूरी है। उपवास के समय आप पानी, ग्रीन टी, ब्लैक कॉफी, या हर्बल चाय पी सकते हैं। ये ड्रिंक्स न सिर्फ आपको हाइड्रेटेड रखते हैं, बल्कि मेटाबॉलिज्म को भी तेज करते हैं। खासकर ग्रीन टी और अदरक वाली चाय, जो पेट की चर्बी को पिघलाने में काफी मदद करती हैं।
डाइट में फैट बर्न करने वाले ड्रिंक्स शामिल करें
कुछ खास पेय आपके मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने और शरीर की चर्बी को तेजी से जलाने में मदद करते हैं। जैसे जीरा पानी, अदरक-नींबू पानी, सौंफ का पानी, और तुलसी का काढ़ा। ये न केवल पेट की चर्बी को कम करते हैं, बल्कि शरीर को अंदर से साफ भी करते हैं।
स्ट्रेस कम करें और अच्छी नींद लें
अगर आप वजन घटाना चाहते हैं, तो तनाव से बचना बहुत जरूरी है। ज्यादा तनाव लेने से शरीर में कोर्टिसोल हार्मोन बढ़ता है, जो पेट की चर्बी को बढ़ा सकता है। इसके लिए ध्यान, योग, या गहरी सांस लेने वाली एक्सरसाइज करें। साथ ही, हर रात 7-8 घंटे की अच्छी नींद लेना भी बहुत जरूरी है। अच्छी नींद आपके शरीर को आराम देती है और मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाती है।
एक्टिव रहें और व्यायाम करें
इंटरमिटेंट फास्टिंग के साथ अगर आप रोजाना एक्सरसाइज करेंगे, तो वजन घटाने का असर दोगुना हो जाएगा। आप वॉकिंग, योग, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, या कार्डियो जैसी एक्सरसाइज कर सकते हैं। ये न सिर्फ आपकी कैलोरी बर्न करेंगी, बल्कि आपके शरीर को टोन भी करेंगी।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें
सोते समय कुछ लोगों के मुंह से क्यों गिरती है लार, कारण जान रह जाएंगे हैरान, जानिए क्या है इलाज
पुणे में 'गुइलेन-बैरे सिंड्रोम'का आतंक, अनोखी बीमारी की चपेट में आए 26 लोग, जानें क्या है GBS और इसके लक्षण
Dhaniya Seeds: हैरान करने वाले हैं धनिया के बीज के फायदे, हड्डियां होंगी मजबूत, बाल बनेंगे रेशम
बूढ़े लोगों के लिए खतरनाक होती हैं सर्दियां, बढ़ जाती है स्ट्रोक की आशंका, जानें इस जानलेवा बीमारी के लक्षण और इलाज
दांत ब्रश करने के बाद भी आती है मुंह से बदबू, हो सकती है इस विटामिन की कमी, महीनेभर ये चीजें खाने से लौटेगी फ्रेशनेस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited