मोटापा कम करने के लिए कर रहे हैं इंटरमिटेंट फास्टिंग, तो इन नियमों का रखें खास ध्यान, वरना नहीं मिलेगा पूरा फायदा

Intermittent Fasting Rules For Weight Loss In Hindi: इंटरमिटेंट फास्टिंग वजन कम करने का शानदार तरीका हो सकता है, लेकिन इसे सही तरीके से अपनाना जरूरी है। अगर आप भी वेट लॉस के लिए इंटरमिटेंट फास्टिंग कर रहे हैं तो इसके कुछ नियमों के बारे में आपके लिए जानना बहुत जरूरी है, इनकी मदद से आपको सबसे अधिक फायदा मिलेगा, इन्हें अपनाकर आप न सिर्फ अपना वजन कम कर सकते हैं, बल्कि खुद को ज्यादा ऊर्जावान और हेल्दी भी महसूस करेंगे। यहां जानें इनके बारे में..

Intermittent Fasting Rules For Weight Loss In Hindi

Intermittent Fasting Rules For Weight Loss In Hindi

Intermittent Fasting Rules For Weight Loss In Hindi: आजकल वजन कम करने के लिए इंटरमिटेंट फास्टिंग (IF) का चलन बढ़ता जा रहा है। कई लोग इसे अपनाकर बेहतरीन नतीजे भी देख रहे हैं, लेकिन कुछ लोग सही तरीके से न करने की वजह से इसका पूरा फायदा नहीं उठा पाते। फास्टिंग सिर्फ खाने के घंटों को कम करने का नाम नहीं है, बल्कि इसे सही तरीके से फॉलो करना जरूरी है, वरना फायदा कम और नुकसान ज्यादा हो सकता है। अगर आप भी इंटरमिटेंट फास्टिंग कर रहे हैं या करने की सोच रहे हैं, तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें ताकि वजन घटाने के साथ-साथ सेहत भी बनी रहे। यहां जानें इनके बारे में...

वेट लॉस के लिए इंटरमिटेंट फास्टिंग के नियम - Intermittent Fasting Rules For Weight Loss In Hindi

1. अपने लिए सही फास्टिंग विंडो चुनें

हर किसी का शरीर अलग होता है, इसलिए वही फास्टिंग रूटीन अपनाएं जो आपकी दिनचर्या में फिट बैठे। 16:8 (16 घंटे फास्ट और 8 घंटे खाने की विंडो) सबसे लोकप्रिय है, लेकिन अगर यह आपके लिए मुश्किल है तो 14:10 या 12:12 से शुरुआत करें।

2. फास्टिंग के दौरान हाइड्रेटेड रहें

उपवास के दौरान पानी, ग्रीन टी, नींबू पानी या बिना चीनी वाली ब्लैक कॉफी का सेवन करें। यह न सिर्फ डिहाइड्रेशन से बचाएगा, बल्कि भूख भी कंट्रोल में रहेगी।

3. खाने की विंडो में हेल्दी खाना खाएं

फास्टिंग का मतलब यह नहीं कि जैसे ही खाने का समय मिले, जंक फूड से पेट भर लें! खाने की विंडो में प्रोटीन, हेल्दी फैट्स, फाइबर और विटामिन से भरपूर भोजन लें ताकि शरीर को सही पोषण मिल सके।

4. उपवास तोड़ने का सही तरीका अपनाएं

फास्टिंग के बाद पेट पर एकदम से भारी खाना न डालें। हल्के और पौष्टिक भोजन से शुरुआत करें, जैसे नट्स, दही, सूप या फल। इससे पाचन तंत्र पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ेगा।

5. प्रोसेस्ड और मीठी चीजें खाने से बचें

चीनी और प्रोसेस्ड फूड से जितना दूर रहेंगे, उतना अच्छा। ये चीजें ब्लड शुगर को अचानक बढ़ाकर फिर गिरा देती हैं, जिससे आपको बार-बार भूख लगती है और एनर्जी भी कम हो जाती है।

6. अच्छी नींद लें

अगर आप सही से सो नहीं पा रहे हैं, तो आपका फास्टिंग रूटीन भी असरदार नहीं होगा। कम नींद से भूख बढ़ाने वाले हार्मोन एक्टिव हो जाते हैं और आपको बार-बार खाने का मन करेगा।

7. एक्सरसाइज को भी शामिल करें

अगर फास्टिंग के साथ हल्की-फुल्की एक्सरसाइज (जैसे योग, वॉक या स्ट्रेंथ ट्रेनिंग) जोड़ेंगे, तो वजन जल्दी कम होगा और बॉडी भी टोन में आएगी। कोशिश करें कि वर्कआउट खाने की विंडो में करें ताकि बॉडी को रिकवरी के लिए सही पोषण मिल सके।

8. अपने शरीर की सुनें

हर किसी का शरीर इंटरमिटेंट फास्टिंग को अलग तरीके से रिस्पॉन्ड करता है। अगर आपको ज्यादा कमजोरी, सिरदर्द या चक्कर महसूस हो रहे हैं, तो अपनी फास्टिंग विंडो एडजस्ट करें। जबरदस्ती करने से नुकसान हो सकता है।

9. इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस बनाए रखें

फास्टिंग के दौरान सिर्फ पानी ही नहीं, शरीर को जरूरी मिनरल्स (जैसे सोडियम, पोटैशियम और मैग्नीशियम) की भी जरूरत होती है। आप नारियल पानी, छाछ या नींबू पानी में काला नमक मिलाकर पी सकते हैं।

10. धैर्य बनाए रखें

इंटरमिटेंट फास्टिंग कोई मैजिक ट्रिक नहीं है कि एक-दो दिन में असर दिखे। इसके लिए नियमितता और धैर्य जरूरी है। सही तरीके से करेंगे, तो कुछ हफ्तों में आपको खुद फर्क नजर आने लगेगा।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vineet author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited