International day of unborn child 2023: अबॉर्शन करवाने से होते हैं ये गंभीर साइड इफेक्ट्स, गर्भपात से पहले जान ले ये जरूरी बातें

International day of unborn child 2023: अनचाही प्रेग्नेंसी या सेहत से जुड़े किसी अन्य गंभीर कारण की वजह से गर्भपात करवाना या हो जाना हेल्थ के लिए काफी रिस्की हो सकता है। वहीं बार बार अबॉर्शन करवाने से गर्भाशय की क्षमता से लेकर कन्सीव करने की संभावना तक में भारी घटत होती है। यहां देखें अबॉर्शन से होने वाले साइड इफेक्ट्स और कुछ जरूरी बातें।

World International Day of unborn child 2023

International day of unborn child 2023: मां बनने का सुख एक औरत की जिंदगी में बहुत खास होता है, हालांकि कई मामलों में महिलाएं इस सुख का अनुभव नहीं कर पाती हैं। अब ऐसा होने के पीछे प्राकृतिक और अप्राकृतिक दोनों ही तरह के कारण हो सकते हैं। कारण कोई भी हो इस तरह की स्थिति पैदा होने पर शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को क्षति पहुंचती ही पहुंचती है। अनचाही प्रेग्नेंसी से छुटकारा पाने के लिए करवाया गया गर्भपात हो या किन्हीं मेडिकल कारणों से हुआ गर्भावस्था गर्भपात हो, दोनों ही मामलों में महिला के शरीर पर होने वाले साइड इफेक्ट्स खतरनाक होते हैं।

संबंधित खबरें

इन लॉन्ग और शॉर्ट टर्म साइड इफेक्ट्स में बच्चे दानी का कमजोर होना, बच्चे दानी फट या खिसक जाना, बांझपन, भविष्य में कन्सीव करने में दिक्कत तथा बार बार गर्भावस्था गर्भपात शामिल है। अप्राकृतिक ढंग से कोख में पल रहे बच्चे को गिराने की प्रक्रिया बहुत जोखिम वाली होती है, जिसमें बच्चे के साथ साथ मां की जान जाने का भी खतरा रहता है। वहीं अगर गर्भपात बार बार करवाया जाए, तो महिलाओं की शारीरिक स्थिति और खराब हो सकती है। यहां देखें अबॉर्शन करवाने से होने वाले साइड इफेक्ट्स और गर्भपात की प्रक्रिया से जुड़े रिस्क की जानकारी। जिन्हें आपको गर्भपात करवाने या कोई ऐसा जोखिम उठाने से पहले जरूर ध्यान में रखना चाहिए -

संबंधित खबरें

Side Effects of Abortion, अबॉर्शन के साइड इफेक्ट्स

संबंधित खबरें
End Of Feed