International Men's Day: पुरुषों में भी होता है ब्रेस्ट कैंसर का खतरा, वक्त रहते ऐसे करें इसकी पहचान

Breast Cancer in Male: हर साल 19 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाया जाता है। ब्रेस्ट कैंसर से हर साल कई महिलाएं पीड़ित होती हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि पुरुषों में भी ब्रेस्ट कैंसर का खतरा हो सकता है। जानिए पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण और इसके कारण।

Breast Cancer in Men

मुख्य बातें
  • पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर का खतरा 60 साल की उम्र में ज्यादा होता है।
  • पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर की पहचान करना होता है बेहद मुश्किल।
  • जानकारी मिलने तक एडवांस स्टेज में पहुंच सकता है कैंसर।

Breast Cancer in Male: ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं के लिए एक जानलेवा बीमारी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पुरुषों में भी ये खतरा कम नहीं होता। इस कैंसर की जानकारी न होने के कारण ये और भी खतरनाक हो जाता है। जब इसकी जानकारी मिलती है तो ये एडवासं स्टेज में पहुंच चुका होता है। इसलिए आपको यह जानना और समझना जरूरी है कि ब्रेस्ट कैंसर महिला और पुरुष किसी को भी हो सकता है। गौरतलब है कि हर साल 19 नवंबर को इंटरनेशनल मेन्स डे मनाया जाता है। ऐसे में जानिए पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण।

संबंधित खबरें

पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर का खतरा सबसे ज्यादा बुढ़ापे खासकर 60 साल से अधिक उम्र के लोगों में होता है। इसके लक्षण तब नजर नहीं आते जब ट्यूमर छोटा होता है। इसलिए इस कैंसर को पहचाना मुश्किल भरा होता है। पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर के कई कारण हो सकते हैं। ये अनुवांशिक हो सकता है, जैसे माता-पिता से मिले असामान्य जीन पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को बढ़ाते हैं। इसके अलावा यदि आपको लिवर की बीमारी जैसे सोराइसिस हैं तो इससे हार्मोन की कमी हो सकती है। इससे भी ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।

संबंधित खबरें

ऐसे पाएं ब्रेस्ट कैंसर से छुटकारा

संबंधित खबरें
End Of Feed