दिन में छोटी-मोटी भूख लगाने पर खाएं आयरन से भरपूर ये स्नैक, नस-नस में दौड़ने लगेगा खून, चुटकियों में बढ़ेगा हीमोग्लोबिन

Iron Rich Snacks In Hindi: शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी को दूर करने और रक्त में आयरन की मात्रा बढ़ाने के लिए आप आप इन हेल्दी स्नैक्स को डाइट में शामिल कर सकते हैं। इनमें आयरन कूट-कूट कर भरा होता है, जिससे यह शरीर में खून की कमी दूर करने में बहुत कारगर हैं। आप इन्हें आसानी से अपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं।

Healthy Snacks To Improve Iron Level In Body In Hindi

Iron Rich Snacks In Hindi: जिन लोगों के शरीर में हीमोग्लोबिन या खून की कमी हो जाती है या फिर जो लोग एनीमिया का शिकार हैं, ऐसे लोगों को हमेशा यह सलाह दी जाती है कि उन्हें अपनी डाइट में आयरन से भरपूर चीजें जरूर शामिल करनी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि आयरन रक्त में ऑक्सीजन जोड़ने और हीमोग्लोबिन बढ़ाने में मदद करता है। आयरन शरीर के बहुत आवश्यक पोषक तत्व है। शरीर में इसकी कमी गंभीर स्थितियों का कारण बन सकती है। आमतौर पर हम देखते हैं कि लोग भोजन में बहुत ज्यादा आयरन से भरपूर फूड्स शामिल नहीं कर पाते हैं। साथ ही, भोजन में कुछ ऐसे फूड्स भी होते हैं, जिनमें कैल्शियम भी होता है। इसलिए इसके बाद भोज से आयरन का अवशोषण ठीक से नहीं हो पाता है। इसलिए बहुत से लोगों के साथ हम देखते हैं कि आयरन से भरपूर डाइट लेने के बाद भी उनके शरीर में हीमोग्लोबिन का स्तर नहीं बढ़ता है।

लेकिन क्या आप जानते हैं, अगर आप भोजन से पर्याप्त आयरन नहीं ले पा रहे हैं तो ऐसे आप अपने नाश्ते के समय कुछ ऐसे फूड्स चुन सकते हैं, जिनमें भरपूर मात्रा में आयरन मौजूद होता है और इनकी मदद से आपको आसानी से शरीर से हीमोग्लोबिन बढ़ा सकते हैं और स्वस्थ रह सकते हैं। हेल्थ इन्फ्लूएंसर और आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. दीक्षा भावसार ने कुछ ऐसे स्नैक्स बताएं हैं जो आयरन से भरपूर होते हैं। इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं..

आयरन की कमी दूर करें ये हेल्दी स्नैक्स - Healthy Snacks To Improve Iron Level In Body In Hindi

डॉ. दीक्षा भावसार के अनुसार, अगर आप अपने नाश्ते में इन देसी चीजों का सेवन करते हैं तो आप आसानी से आयरन प्राप्त कर सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, इनकी मदद से आप कई अन्य समस्याओं से भी छुटकारा पा सकते हैं जैसे शारीरिक कमजोरी, थकान, बालों का झड़ना, चक्कर आना आदि। ऐसे में आप इन फूड्स का सेवन कर सकते हैं,

End Of Feed