Weight Loss Diet: क्या वजन घटाने में मदद करता है दलिया, एक महीने में 5 Kg कम करने वाली डाइट में क्यों करें शामिल
Is Dalia Good for Weight Loss: दलिया को भारतीय खान पान में अहम जगह दी गई है। ये फाइबर से भरपूर होता है। साथ ही पेट को देर तक भरा रखता है। यहां देखें कि वजन करने में क्या दलिया मदद करता है और वेट लॉस के लिए दलिया कैसे खा सकते हैं। जानें एक महीने में 5 किलो वजन कम करने की दलिया वेट लॉस डाइट।
Daliya for Weight Loss
Is Dalia Good for Weight Loss: इंडियन डाइट में दलिया खासतौर पर शामिल किया जाता है। इसे मीठा और नमकीन - दोनों तरीके से बनाया जाता है। दलिया को टूटे हुए गेहूं से बनाया जाता है और यह फाइबर से भरपूर होता है। दलिया आप कैसे भी स्वाद में खाएं - ये देर से पचता है और पेट को काफी समय तक भरा रखता है जिससे बार बार । यही वजह है कि कम कैलोरी वाली इस डाइट को वेट लॉस डाइट में शामिल किया जाता है।
Daliya Ke Health Benefits
दलिया में प्रोटीन, फाइबर और विटामिन बी भरपूर होते हैं। ये कब्ज से दूर रखते हैं और शरीर को सही ग्रोथ देते हैं। विटामिन बी शरीर के लिए एक जरूरी न्यूट्रिएंट है। इसके अलावा दलिया शरीर के लिए आयरन, मैग्नीशियम, कॉपर, नियासिन आदि का भी एक अच्छा सोर्स है।
वेट लॉस के लिए दलिया क्यों खाएं
- अगर आप वेट लॉस डाइट पर हैं तो आपको इन वजहों से नियमित रूप से दलिया अपने खानपान में शामिल करना चाहिए।
- दलिए का जीआई यानी ग्लाइसेमिक इंडेक्स बहुत कम होता है। ऐसे में यह शरीर को बहुत कम शुगर देता है। तो यह डायबिटीज के मरीजों की डाइट में आराम से शामिल हो सकता है।
- प्रोटीन रिच होने की वजह से दलिया मांसपेशियों की ग्रोथ के लिए जरूरी है। यह शरीर के मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है और हार्मोन्स की फंक्शनिंग को सही रखता है।
- कब्ज की परेशानी वालों को दिन में एक बार दलिया जरूर खाना चाहिए। इससे पेट अच्छी तरह साफ होता है, शरीर के टॉक्सिंस बाहर निकलते हैं और वजन कम करने में मदद मिलती है।
- दलिया देर तक पेट को भरा रखता है जिससे आपको बीच में बार बार स्नैक्स खाने की अच्छा नहीं होती है। इससे वेट कंट्रोल में रखने में मदद मिलती है।
दलिया को अगर दूध के साथ खाया जाए तो ये शरीर को अंदर से ताकत देता है। इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। ऐसे में शरीर मजबूत रहता है तो आपको एक्सरसाइज करने की हिम्मत देर तक मिलती है।
तो ये है दलिया और वेट लॉस का कनेक्शन। इसे आप टोन्ड दूध के साथ पका कर या फिर सब्जियों के साथ नमकीन फ्लेवर में बनाकर खा सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें
सर्दियों में इन गलतियों से बढ़ सकता है मोटापा, शरीर बन जाएगा बीमारियों का घर, आज से ही गांठ बांध लें ये बात
सर्दियों में क्यों बढ़ जाता है कान का दर्द, महसूस होने लगता है बहरापन, डॉक्टर ने बताई हैरान कर देने वाली वजह
मोटापे को तेजी से छांट देती है ये हरी सब्जी, झूलते हुए पेट को कर देगी टाइट, महीने भर में फ्लैट हो जाएगी बैली
जानलेवा हो सकता है महिलाओं में होने वाला ये कैंसर, शुरुआती लक्षणों से करें पहचान तो बच जाएगी जान
हाई ब्लड प्रेशर के मरीज डाइट में शामिल करें ये 4 चीज, बिना दवाई हमेशा कंट्रोल में रहेगा Blood Pressure
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited