Winter Diet Tips: सर्दियों में गुड़ और चना खाने से होंगे कई लाभ, जानें 4 गजब के फायदे

Jaggery and Chana Benefits: सर्दियों में गुड़ और चना का सेवन करने से आपके शरीर को भरपूर रूप से कैल्शियम, प्रोटीन, आयरन जैसे पोषक तत्व प्राप्त होते हैं। नियमित रूप से गुड़ और चना का सेवन करने से आप सर्दियों की परेशानियों को कम कर सकते हैं। आइए जानते हैं सर्दियों में गुड़ और चना खाने से सेहत को होने वाले फायदे क्या हैं?

Jaggery and Chana Benefits

गुड़ और चना खाने के फायदे क्या हैं?

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • इम्यूनिटी बूस्ट करने में असरदार है गुड़ और चना
  • गुड़ और चना खाने से मोटापा होगा कम
  • गुड़ और चना पाचन को कर सकता है दुरुस्त

Jaggery and Chana Benefits: सर्दियों में गुड़ और चना खाने का स्वाद काफी अलग होता है। इसके साथ ही ये दोनों चीजें पोषक तत्वों से भरपूर होती हैं। गुड़ और चना का एक साथ सेवन करने से आप सर्दियों की कई समस्याओं को दूर कर सकते हैं। इसके सेवन से आपके शरीर को भरपूर रूप से आयरन, कैल्शियम, प्रोटीन, कार्ब्स, फाइबर इत्यादि प्राप्त होते हैं, जो कई समस्याओं को दूर करने में आपकी मदद कर सकते हैं। इसके अलावा गुड़ और चना खाने से सेहत को कई लाभ हो सकते हैं। आइए जानते हैं सर्दियों में गुड़ और चना खाने से सेहत को होने वाले फायदे क्या हैं?

गुड़ और भीगे हुए चने का सेवन

सर्दियों में गुड़ और चना खाने से सेहत को कई लाभ हो सकते हैं। यह सर्दियों की परेशानियों को कम कर सकता है। आइए जानते हैं इसके फायदों के बारे में विस्तार

1. इम्यूनिटी करे बूस्ट

गुड़ और चना खाने से इम्यूनिटी पावर को बूस्ट किया जा सकता है। इसमें भरपूर रूप से एंटीऑक्सीडेंट्स होता है, जो आपकी इम्यूनिटी को बूस्ट कर सकता है। नियमित रूप से इसके सेवन से आप सर्दी-जुकाम जैसी परेशानी को दूर कर सकते हैं।

2. पेट की समस्या करे दूर

सर्दियों में गुड़ और चना खाने से पाचन को दुरुस्त किया जा सकता है। इसमें फाइबर की अधिकता होती है, जो पाचन तंत्र को दुरुस्त कर सकता है। अगर आप चाहते हैं कि आपका पाचन दुरुस्त रहे तो सर्दियों में गुड़ और चना जरूर खाएं।

Pea Peel Benefits: मटर के छिलके में छिपा है सेहत का खजाना, जानिए इस्तेमाल का तरीका

3. एनीमिया की परेशानी करे दूर

सर्दियों में अगर आपके शरीर में आयरन की कमी हो गई है तो गुड़ और चना आपके स्वास्थ्य के लिए हेल्दी हो सकता है। दरअसल, गुड़ में आयरन की भरपूर मात्रा होती है। ऐसे में विंटर सीजन में गुड़ और चना खाने से आपके शरीर में खून की कमी को दूर किया जा सकता है।

4. मोटापा करे कम

रोस्टेड चना और गुड़ खाने से सर्दियों में मोटापे की परेशानी कम की जा सकती है। दरअसल, चना प्रोटीन और फाइबर का अच्छा स्त्रोत होता है। ऐसे में इसके सेवन से आपको लंबे समय तक भूख नहीं लगती है, जिससे आप अपने बढ़ते वजन को कंट्रोल कर सकते हैं।

(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited