गर्मी के सुझाव: पीलिया की वजह से फेल हो सकते हैं लिवर-किडनी, त्वचा और आंखों का पीलापन न करें नजरअंदाज - इन टिप्स करें बचाव
Jaundice Health Complications: पीलिया होने पर लोगों की आंखें, त्वचा और हाथ-पैर पीले पड़ जाते हैं। इन्हें पीलिया के प्रमुख लक्षण माना जाता है। हालांकि, ऐसा शरीर में खून की कमी होने पर भी हो सकता है। लेकिन इन्हें भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। यहां जानें इसके बारे में सबकुछ।
Jaundice Causes Symptoms and prevention
Jaundice Health Complications: पीलिया एक गंभीर स्थिति है, जिसका अगर समय रहते इलाज न किया जाए तो इसकी वजह से गंभीर रोग हो सकते हैं। आपको जानकर हैरानी हो सकती है अनुपचारित पीलिया या इसके इलाज में देरी व्यक्ति की मृत्यु का कारण भी बन सकती है। यह शरीर के महत्वपूर्ण अंगों को भी नुकसान पहुंचा सकता है। गर्मियों के दौरान पीलिया के मामले काफी देखने को मिलते हैं। यह अन्य किसी मौसम की तुलना में गर्मी के मौसम में लोग ज्यादा इसकी चपेट में आते हैं। पीलिया होने पर लोगों की आंखें, त्वचा और हाथ-पैर पीले पड़ जाते हैं। इन्हें पीलिया के प्रमुख लक्षण माना जाता है। हालांकि, ऐसा शरीर में खून की कमी होने पर भी हो सकता है। लेकिन इन्हें भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। ऐसा होने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए, जिससे की समय रहते स्थिति का निदान किया जा सके। बहुत से लोग अक्सर यह पूछते हैं कि आखिर पीलिया की वजह से सेहत को क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं और इसके शुरुआती लक्षण क्या होते हैं? इस लेख में हम आपके साथ पीलिया से जुड़ी जरूरी जानकारी और इससे बचने के लिए टिप्स कर रहे हैं।
पीलिया की वजह से हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां - Health Complications Caused By Jaundice
पीलिया की वजह से शरीर धीरे-धीरे आंतरिक रूप से खोखला होने लगता है। इसकी वजह से शरीर में कई रोग बनने लगते हैं। यह जानलेवा भी हो सकता है। आमतौर पर पीलिया की वजह से लोगों को इन परेशानियों का सामना करना पड़ता है,
- किडनी फेलियर
- कब्ज
- पेट दर्द
- पेट फूलना
- दस्त
- ब्लीडिंग
- शरीर में खून की कमी
- कई तरह के संक्रमण
- पेट में ब्लोटिंग और सूजन
- पैरों में सूजन
- लिवर फेलियर
पीलिया के लक्षण - Symptoms Of Jaundice
पीलिया के शुरुआती लक्षण आमतौर पर देखने को नहीं मिलते हैं। इसके लक्षण दिखना इस बात पर निर्भर करता है कि आखिर व्यक्ति की स्थिति कितनी गंभीर है। पीलिया जब शरीर को काफी हद तक प्रभावित कर चुका होता है तब ये लक्षण नजर आ सकते हैं,
- त्वचा और आंखों के सफेद भाग पर पीलापन
- उल्टी करना
- तेज बुखार
- गहरे रंग का मूत्र
- भूख में कमी
- हल्के रंग का मल
- पेट में दर्द (विशेषकर यकृत क्षेत्र में)
- कमजोरी
- वजन घटना
- तरल पदार्थ जमा होने के कारण पेट में सूजन
पीलिया के कारण - Causes Of Jaundice
पीलिया के पीछे कई कारण हो सकते हैं। आमतौर पर यह किसी वायरस की चपेट में आने या लिवर से जुड़ी समस्याओं की वजह से हो सकता है। इसके कुछ आम कारणों में शामिल हैं,
- वायर
- ल संक्रमण जैसे हेपेटाइटिस ए, बी, सी, डी या ई
- कुछ दवाएं
- प्रेगनेंसी
- लिवर सिरोसिस
- ऑटोइम्यून रोग
- पित्ताशय की पथरी
- किसी प्रकार की सर्जरी
- अग्न्या
- शय, यकृत या पित्ताशय का कैंसर
पीलिया से बचाव के लिए अपनाएं ये टिप्स - Prevention Tips For Jaundice
लिवर स्वास्थ्य में सुधार, रोग प्रतिरोधक क्षमता और शरीर में खून की कमी को दूर करके आप काफी हद तक पीलिया से बच सकते हैं। इसके लिए आपको बस एक स्वस्थ जीवनशैली को फॉलो करने और लाइफस्टाइल में कुछ आसानी सी बातों का ध्यान रखने की जरूरत है। ऐसे में इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं,
- वजन कंट्रोल रखें
- स्वस्थ आहार लें
- नियमित एक्सरसाइज करें
- शराब और स्मोकिंग से दूरी बनाएं
- लिवर स्वास्थ्य को नजरअंदाज न करें
- शरीर को समय-समय पर डिटॉक्स करें
- शरीर और लिवर में फैट जमा होने न दें।
- बहुत ज्यादा दवाओं के सेवन से बचें
- शरीर में खून की कमी न होने दें
- सुरक्षित यौन संबंध बनाएं
- इम्यूनिटी मजबूत बनाएं
- कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल रखें।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें
सर्दियों में क्यों बढ़ जाता है कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का रिस्क, डॉक्टर ने बताए 5 बड़े कारण, शेयर की ठंड में कोलेस्ट्रॉल मैनेज करने की सिंपल टिप्स
कैंसर और हार्ट अटैक जैसे छुपे हुए खतरों को सामने लाएंगे ये 4 टेस्ट, समय रहते कराएं जांच तो नहीं जाएगी जान
क्या है चीन से आया नया वायरस HMPV, कैसे करता है अटैक, क्यों बच्चों में ही मिले हैं अभी तक मामले, जानें FAQs और इनके सटीक जवाब
कोरोना vs एचएमपीवी वायरस (Covid-19 vs HMPV): क्या कोविड-19 जितना ही खतरनाक है HMPV? लक्षणों में क्या है अंतर, कौन सी वैक्सीन करेगी काम
सर्दियों में ड्राई फ्रूट कैसे खाएं? शरीर को गर्म और हेल्दी रखने के लिए कौन सा मेवा है बेस्ट, जानें कड़ाके की ठंड में कौन सा ड्राई फ्रूट खाएं
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited