Joha Rice: ब्लड ग्लूकोज कम करने के साथ ही डायबिटीज को रोकने में कारगर है ये खास चावल
Joha Rice: जोहा चावल ब्लड ग्लूकोज को कम करने और डायबिटीज संक्रमित की शुरुआत को रोकने में भी प्रभावी साबित हुआ है। साथ ही शोधकतार्ओं ने ये भी पाया कि सुगंधित जोहा चावल में व्यापक रूप से उपभोग की जाने वाली गैर-सुगंधित किस्म की तुलना में ओमेगा-6 से ओमेगा-3 का अधिक संतुलित अनुपात होता है।



Joha Rice: कई बीमारियों में फायदेमंद है जोहा चावल।
Joha Rice: भारत (India) के पूर्वोत्तर क्षेत्र (Northeast Region) में उगाया जाने वाला सुगंधित-जोहा चावल (Joha Rice) ब्लड ग्लूकोज (Blood Glucose) को कम करने और मधुमेह (Diabetes) की शुरुआत को रोकने में प्रभावी है। यही कारण है कि वैज्ञानिकों ने जोहा चावल को डायबिटीज प्रबंधन में एक श्रेष्ठ और प्रभावी न्यूट्रास्युटिकल बताया है। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के मुताबिक, जोहा एक छोटे अन्न वाला शीतकालीन धान है, जो अपनी महत्वपूर्ण सुगंध और स्वाद के लिए फेमस है। इससे संबंधित पारंपरिक दावा ये है कि जोहा चावल के उपभोक्ताओं में डायबिटीज और हृदय रोगों के मामले कम होते हैं, लेकिन इन्हें वैज्ञानिक रूप से सत्यापित किए जाने की आवश्यकता थी।
उस दिशा में, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के एक स्वायत्त संस्थान, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में उन्नत अध्ययन संस्थान (आईएएसएसटी) के वैज्ञानिकों ने सुगंधित जोहा चावल के न्यूट्रास्युटिकल गुणों का पता लगाया। मंत्रालय के मुताबिक राजलक्ष्मी देवी ने परमिता चौधरी के साथ अपने शोध में सुगंधित जोहा चावल के न्यूट्रास्युटिकल गुणधर्मों का पता लगाया। इन व्रिटो प्रयोगशाला विश्लेषण के माध्यम से उन्होंने दो असंतृप्त फैटी एसिड, अर्थात लिनोलिक एसिड (ओमेगा-6) और लिनोलेनिक (ओमेगा-3) एसिड का पता लगाया।
कई बीमारियों में कारगर है जोहा चावलये अनिवार्य फैटी एसिड विभिन्न शारीरिक स्थितियों को बनाए रखने में मदद कर सकता है। ओमेगा-3 फैटी एसिड डायबिटीज, हृदय रोगों और कैंसर जैसे कई मेटाबोलिक रोगों से बचाव करता है। जोहा चावल ब्लड ग्लूकोज को कम करने और डायबिटीज संक्रमित की शुरुआत को रोकने में भी प्रभावी साबित हुआ है।शोधकतार्ओं ने ये भी पाया कि सुगंधित जोहा चावल में व्यापक रूप से उपभोग की जाने वाली गैर-सुगंधित किस्म की तुलना में ओमेगा-6 से ओमेगा-3 का अधिक संतुलित अनुपात होता है। उचित आहार को बनाए रखने के लिए मनुष्यों द्वारा वांछित ओमेगा-6 से ओमेगा-3 आवश्यक फैटी एसिड (ईएफए) का अनुपात लगभग एक है। उन्होंने चावल की भूसी का तेल, एक पेटेंट उत्पाद जिसे वे डायबिटीज प्रबंधन में प्रभावी होने का दावा करते हैं।
मंत्रालय ने बताया कि इसके अतिरिक्त, जोहा चावल कई एंटीऑक्सिडेंट, फ्लेवोनोइड्स और फेनोलिक में भी समृद्ध है। रिपोर्ट किए गए कुछ बायोएक्टिव यौगिकों में से ओरिजानॉल, फेरुलिक एसिड, टोकोट्रिनॉल, कैफिक एसिड, कैटेचुइक एसिड, गैलिक एसिड, ट्राइसिन, आदि शामिल हैं, जिनमें से प्रत्येक में एंटीऑक्सिडेंट,हाइपोग्लाइकेमिक और कार्डियो-सुरक्षात्मक प्रभाव हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
दिमाग को हमेशा जवां रखती है सद्गुरू की ये मेडिटेशन टेक्निक, मेमोरी बनाती है शार्प, हार्वर्ड रिसर्च में सामने आई बात
छोटी-मोटी खुजली और नाक बहने पर लेते हैं एलर्जी की दवा, बॉडी को भीतर से खोखला कर रही ये आदत, FDA ने जारी की चेतावनी
पुरुषों में तेजी से बढ़ रहा ये कैंसर, पिछले 30 साल में दोगुनी हुई रफ्तार, शोध में खुलासा
दिल की बीमारियों के पीछे छिपा साइलेंट कारण हो सकता है थायराइड रोग, डॉक्टर से जानें हार्ट डिजीज के साथ कनेक्शन
World Thyroid Day : आंखों की रोशनी भी छीन लेता है थायराइड! जाने क्या है Thyroid Eye Disease इसके लक्षण और बचाव के उपाय
SRH vs KKR Match Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को रौंदकर जीत के साथ किया सीजन का अंत, क्लासेन ने जड़ा आतिशी सैकड़ा
एक्सप्रेस-वे पर महिला के साथ अश्लील हरकत करने वाला नेता गिरफ्तार, CCTV आया था सामने
Vat Savitri Rangoli Designs 2025: वट सावित्री व्रत के दिन बनाएं ऐसी खूबसूरत रंगोली, सजेगा घर का आंगन तो सब करेंगे तारीफ
Mehndi Designs For Vat Savitri 2025: गोरे हाथों में रचाएं पिया के नाम की मेहंदी, देखें वट सावित्री पूजा के लेटेस्ट और Easy Mehndi Design
Happy Vat Savitri Vrat 2025 Hindi Wishes: सुहागिन सहेलियों को आज सुहाग पर्व पर को ऐसे करें विश, भेजें वट सावित्री की हार्दिक शुभकामनाएं
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited