Ear pain home remedies: कान में चला गया हो पानी या इन्फेक्शन कर रहा हो परेशान, कान का दर्द ऐसे होगा छूमंतर

Ear Pain Home Remedies (कान में दर्द का इलाज): कान में दर्द एक आम समस्या है। पानी जाने, इंफेक्‍शन या जुकाम की वजह से भी कान में दर्द हो सकता है। अगर ये दर्द कान के भीतरी हिस्से में होता है तो कुछ घरेलू उपाय इसमें आपकी मदद कर सकते हैं। जानें कान में दर्द होना के घरेलू उपाय हिंदी में।

Ear Pain Home Remedies in Hindi

Ear Pain Home Remedies (कान में दर्द का इलाज): कान में दर्द के कई कारण हो सकते हैं। जैसे कान में इन्फेक्शन, कान में इन्फेक्शन से तो बुखार और कई बार कुछ समय के लिए बहरापन भी आ सकता है। इसके अलावा कान के पर्दे में चोट, कान के मैल के सख्त हो जाने से, साइनस के इन्फेक्शन जैसे कारणों से भी कान में दर्द हो सकता है। कान दर्द की कई दवाइयां बाजार में उपलब्ध हैं जिनके इस्तेमाल से दर्द से राहत पाया जा सकता है लेकिन हम आज कान दर्द के कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में जानेंगे।

Ear Pain Home Remedies in Hindi

1. सरसों का तेल

End Of Feed