काढ़ा रेसिपी: मानसून की परेशानियों से बचने के लिए भाग्यश्री की काढ़ा रेसिपी, सास ने बताया था पुराना आयुर्वेदिक नुस्खा
Kadha receipe in hindi: मानसून ने देशभर में दस्तक दे दी है। मानसून के आते ही जहां लोगों को एक तरफ गर्मी से राहत मिलती है तो वहीं दूसरी तरफ इस मौसम में बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। इस मौसम में सर्दी-जुकाम का खतरा सबसे ज्यादा बढ़ जाता है।
bhagyashree Kadha receipe
Kadha receipe in hindi: मानसून ने देशभर में दस्तक दे दी है। मानसून के आते ही जहां लोगों को एक तरफ गर्मी से राहत मिलती है तो वहीं दूसरी तरफ इस मौसम में बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। इस मौसम में सर्दी-जुकाम का खतरा सबसे ज्यादा बढ़ जाता है। इस मौसम में कमजोर इम्युनिटी वाले लोग सबसे ज्यादा बीमार पड़ते हैं। मानसून में सर्दी, खांसी और कई मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। हालांकि इन समस्याओं से बचने के लिए बेहतर डाइट का होना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में सर्दी-जुकाम जैसी समस्याओं से बचने के लिए आप काढ़ा जरूर पिएं। बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री भी सर्दी-जुकाम से बचने के लिए काढ़ा का सेवन करती हैं। एक्ट्रेस अपनी सास की काढ़ा रेसिपी को फॉलो कर काढ़ा तैयार करती हैं। उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर अपनी सास काढ़ा रेसिपी के बारे में बताया था। भाग्यश्री ने वीडियो शेयर करते हुए ये बताया था कि अपनी शादी के बाद से वह कभी भी सर्दी-जुकाम का इलाज कराने के लिए किसी डॉक्टर के पास नहीं गई हैं। यह उस काढ़े के कारण है जो उनकी सास बनाती है।
उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था मेरे MIL द्वारा सर्दी, खांसी और बुखार का घरेलू इलाज। यह हमेशा मेरे लिए काम करता है, इसलिए मैं इस विशेष मिश्रण को आप सभी के साथ साझा करना चाहती हूं। मुझे आशा है कि यह आपको भी सर्दी-जुकाम की समस्या से छुटकारा दिलाने में मददगार साबित होगा। बता दें कि काढ़ा एक आयुर्वेदिक घरेलू उपाय है, जो कई जड़ी-बूटियों और मसालों से बनाया जाता है। यह ना केवल इम्युन सिस्टम को मजबूत बनाता है बल्कि कई बीमारियों से भी बचाता है।
घर पर इस तरह बनाएं काढ़ा
सामग्री
पानी: 2 कप
अदरक का टुकड़ा
लौंग
काली मिर्च
तुलसी की पत्तियां
शहद
दालचीनी
बनाने का तरीकाकाढ़ा बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में पानी गर्म करें। इसके बाद इसमें अदरक, लौंग, काली मिर्च और दालचीनी को डालें। अब इसमें तुलसी की पत्तियों को डालें और इसे मध्यम आंच 20-25 मिनट के लिए उबलने दें। इसके बाद इसे छान लें और शहद मिलाकर इस आनंद लें।
काढ़ा पीन के फायदे
- एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर काढ़ा सर्दी-जुकाम से छुटकारा दिलाने में बेहद कारगर माना जाता है। इसके साथ ही ये उसके लक्षणों को कम करता है।
- काढ़ा में एंटी-वायरल गुण पाए जाते हैं जो सर्दी-जुकाम और खांसी से राहत दिलाने में मददगार साबित होते हैं।
- इसमें कई ऐसे गुण पाए जाते हैं जो बलगम को कम करने में कारगर है।
- काढ़ा इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है जिससे संक्रमण से लड़ने में मदद मिलती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें
सावधान! सर्दी से राहत देने वाला रूम हीटर सेहत के लिए खतरनाक, जानें ज्यादा इस्तेमाल से होने वाले नुकसान
Real Life Weight Loss: बिना फैंसी खाना खाए बस इडली-डोसा से कम किया वजन, इस डाइट से शख्स ने घटाया 35 किलो वेट
डिनर में भूलकर भी न खाएं ये 5 चीज, पेट में जाते ही उठाते हैं तूफान, रातभर नहीं लगेगी आंख से आंख
कोलेस्ट्रॉल का पक्का इलाज है इस पेड़ की छाल का काढ़ा, खींचकर शरीर से बाहर कर देगा Bad Cholesterol
वेट लॉस के लिए रोजाना खाएं ये 5 फल, कुछ ही दिन में मक्खन की तरह पिघल जाएगी चर्बी, तेजी से कम होगा कमर का साइज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited