उल्लू की तरह जागते हैं, उड़ गई है रातों की नींद तो पिएं इस गुलाबी फूल की चाय, बिस्तर पर जाते ही लगेगी आंख
Pink Flower Tea Benefits For Good Sleep: अगर आपको भी रात में नींद न आने की समस्या है और लाख कोशिशों के बाद भी आपकी आंख नहीं लगती है, तो आपको बता दें कि एक खास गुबाली फूल उनके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है। इसकी चाय बनाकर पीने से आपको झट से नींद आएगी।
Lotus Flower Benefits For Better Sleep In Hindi
Pink Flower Tea Benefits For Good Sleep: रात में न आने की समस्या लोगों में आजकल काफी देखने को मिलती है। आज के समय में हर तीसरा व्यक्ति नींद से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहा है। उन्हें या तो रात में नींद नहीं आता है या फिर बेचैनी भरी नींद आती है। उनकी बीच-बीच में आंखें खुलती रहती हैं। इसका असर उनके संपूर्ण स्वास्थ्य पर पड़ता है। वे तनाव ग्रस्त और दिनभर चिड़चिड़ा महसूस करते हैं। वजन बढ़ने से लेकर मेंटल हेल्थ को प्रभावित करने में यह योगदान देता है। खराब नींद या इसकी कमी से शरीर में कई गंभीर रोग भी बनने सकते हैं। इनमें मोटापा, डायबिटीज, हृदय रोग आदि सबसे आम हैं।
लोग रात में सोने की कोशिश तो करते हैं लेकिन उन्हें नींद नहीं आती है। ऐसे में वे इस बात को लेकर काफी परेशान रहते हैं कि आखिर इससे छुटकारा कैसे पाएं? आपको बता दें कि एक खास गुलाबी रंग का फूल आपकी नींद से जुड़ी समस्याओं को दूर कर सकता है। अगर आप नियमित इसकी चाय बनाकर पिएंगे, तो बिस्तर पर जाने के बाद झट से नींद आ जाएगी। साथ ही, बेचैनी भी महसूस नहीं होगी। हेल्थ इन्फ्लूएंसर, आयुर्वेदिक चिकित्सक और थायराइड एक्सपर्ट डॉ. अर्पणा पद्मानाभन ने सोशल मीडिया पर अच्छी नींद के लिए एक चमत्कारी फूल शेयर किया है। इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
नींद से जुड़ी समस्याओं को दूर करेगा ये फूल - Pink Flower Tea For Better Sleep In Hindi
डॉ. अर्पणा की मानें तो कमल के फूल को (नेलुम्बो न्यूसीफेरा) आयुर्वेद जैसी पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियों में अपने शांत और शामक गुणों के लिए जाना जाता है। इसका उपयोग अक्सर आरामदायक नींद को बढ़ावा देने और तनाव या चिंता को प्रबंधित करने के लिए किया जाता है। कमल का फूल कई तरह से नींद से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकता है।
अच्छी नींद के लिए कमल के फूल के फायदे - Lotus Flower Benefits For Better Sleep In Hindi
1. शांत करने वाला प्रभाव
कमल में न्यूसीफेरिन और नेफरिन जैसे यौगिक होते हैं जो तनाव और चिंता को कम करने में मदद करते हैं, जिससे नींद आना आसान हो जाता है।
2. हल्का शामक
कमल की पंखुड़ियों और बीजों में हल्का शामक प्रभाव होता है, जो नर्वस सिस्टम को आराम देने में मदद कर सकता है।
3. शीतलता और संतुलन
कमल पित्त असंतुलन (अत्यधिक गर्मी या चिड़चिड़ापन) वाले लोगों के लिए विशेष रूप से प्रभावी है जो नींद में खलल डाल सकता है।
नींद के लिए कमल का उपयोग कैसे करें - How To Use Lotus Flower For Better Sleep In Hindi
कमल की चाय
1-2 चम्मच सूखे कमल की पंखुड़ियों को गर्म पानी में 5-10 मिनट के लिए भिगो दें। इसे उबाल लें और छानकर इसका सेवन करें। आप चाहें तो जब चाय ठंडी हो जाए तो इसमें थोड़ा सा शहद मिलाकर पी सकते हैं। इसे सोने से पहले पियें। ध्यान रखें कि गर्म चाय में शहद न डालें।
कमल के बीज का पाउडर
आप गर्म दूध या पानी में 1 चम्मच कमल के बीज का पाउडर मिलाकर बिस्तर पर जाने से 30 मिनट पहले सेवन पी सकते हैं।
कमल के फूल के पानी स्नान
सोने से पहले आरामदेह स्नान के लिए गर्म स्नान में ताजे या सूखे कमल के फूल डालें।
अरोमाथेरेपी
सुखदायक प्रभाव के लिए डिफ्यूजर में कमल के फूल के एसेंशियल तेल का उपयोग करें। या अपनी कनपटी पर हल्का तेल लगाएं।
सावधानियां
इसके अत्यधिक सेवन से बचें क्योंकि इससे दिन के दौरान आपकी नींद उड़ सकती है और बहुत अधिक सचेत महसूस हो सकता है। यदि आप गर्भवती हैं, स्तनपान करा रही हैं या अन्य दवाएं ले रही हैं तो डॉक्टर की सलाह के बिना भूलकर भी इन नुस्खों को न आजमाएं।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें
इन लोगों के लिए खतरनाक हो सकता है उपवास रखना, ये लोग भूलकर न करें फास्टिंग, एक्सपर्ट ने बताए गंभीर नुकसान
2 महीने सुबह खाली पेट खा लें ये सफेद मसाला,मोम की तरह पिघलेगा लिवर पर जमा फैट, बैड कोलेस्ट्रॉल निकलेगा बाहर
हल्के में न लें खाने के बाद होने वाली ये 4 समस्याएं, इस गंभीर स्थिति का हैं संकेत, छुटकारा दिलाएगा एक्सपर्ट का ये नुस्खा
शरीर में धीमे जहर का काम कर रही हैं किचन में रखी ये चीजें, क्या हैं इनके हेल्दी विकल्प, डॉक्टर से जानें
क्या पत्ता गोभी खाने से दिमाग में घुस सकता है कीड़ा? डॉक्टर से जानें क्या है ये अनोखी बला, लक्षण और बचाव के टिप्स
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited