पेरेंट्स रहें अलर्ट, कर्नाटक में 8 माह की बच्ची ने मुंह में डाली मोबाइल चार्जर की पिन, करंट लगने से गई जान

Mobile Charger: पुलिस के मुताबिक मोबाइल चार्जर सॉकेट से जुड़ा रह गया था और स्विच बंद नहीं किया गया था। बच्ची ने मोबाइल चार्जर का तार पकड़ लिया, वायर पिन को चबाने लगी, जिससे वह करंट की चपेट में आ गई।

मोबाइल चार्जर का पिन चबाने से 8 महीने की बच्ची की करंट लगने से गई जान।

Mobile Charger: स्विचबोर्ड सॉकेट से जुड़े मोबाइल चार्जर के तार (Mobile Charger Wire) की पिन चबाने के बाद आठ महीने की एक बच्ची की करंट (Current) लगने से मौत हो गई। घटना बुधवार को कर्नाटक (Karnataka) के उत्तर कन्नड़ जिले के कारवार तालुक के सिद्दराडा गांव में हुई। बच्ची सान्निध्या कलगुटकर, संतोष कलगुटकर और संजना कलगुटकर की बेटी थी। पुलिस के मुताबिक मोबाइल चार्जर (Mobile Charger) सॉकेट से जुड़ा रह गया था और स्विच बंद नहीं किया गया था। बच्ची ने मोबाइल चार्जर का तार पकड़ लिया, वायर पिन को चबाने लगी, जिससे वह करंट की चपेट में आ गई।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
परिवार के लोग उसे तुरंत जिला अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बच्ची के पिता संतोष कलगुटक हुबली इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी (हेस्कॉम) में एक अनुबंध कर्मचारी के रूप में काम करते हैं और घटना के बारे में पता चलने पर वह कार्यस्थल पर बेहोश हो गए। उन्‍हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
संबंधित खबरें
End Of Feed