Katrina Kaif Diet Plan: खाने की शौकीन Katrina Kaif कैसे रखती है खुद को फिट, जानें उनका सीक्रेट डाइट प्लान

Katrina Kaif Diet plan: कटरीना कैफ की गिनती बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में होती है। वह सिर्फ बेहतरीन एक्टिंग ही नहीं करती हैं, बल्कि अनुशासित जीवन भी जीती हैं। वह खुद को मेंटेन रखने में यकीन रखती हैं और इसके लिए खाने पीने का पूरा ध्यान रखती हैं।

Katrina Kaif Diet plan in Hindi: बॉलीवुड क्वीन कटरीना कैफ अपनी सुंदरता और फिट बॉडी के लिए जानी जाती हैं। उनका फिगर बहुत फिट नजर आता है। कटरीना की न्यूट्रीशनिस्ट ने हाल ही में उनकी डाइट को लेकर खुलासा किया है। वह बताती हैं कि कटरीना अपनी डाइट का पूरा ख्याल रखती हैं वह फिट रहने के लिए पोषण से भरपूर भोजन करती है साथ ही एक्सरसाइज पर भी पूरा ध्यान देती हैं। कटरीना काफी फिटनेस फ्रीक हैं और खुद को मेंटेन रखने के लिए पूरा रुटीन फॉलो करती हैं। कटरीना कैफ की डाइड वेट लॉस (Weight Loss) करने वालों के लिए एक दम परफेक्ट है।

कैटरीना का मॉर्निंग रूटीन :

कटरीना सुबह उठते ही सबसे पहले भीगी हुई किशमिश और मेथी दाना खाती हैं। यह उनकी डाइट का जरूरी हिस्सा है भीगी हुई किशमिश में मिनरल और विटामिन की मात्रा बहुत अधिक होती है यह पाचन तंत्र को ठीक करती है और कब्ज की समस्या को भी खत्म करता है।

Main course :

कटरीना को एशियन फूड खाना पसंद है। वह अपनी डाइट में घर पर बना हुआ। स्टीम फिश, एवोकाडो सलाद,पैनकेक, जूडलस और लेट्यूस wrap खाना पसंद करती हैं। यह फूड एंटीऑक्सीडेंट से भरपुर होते हैं जो शरीर के लिए अच्छा होता है साथ ही कई तरह की बीमारियों से बचाकर रखता है ।

End Of Feed