आज से ही किचन से निकालकर रख लें ये 5 देसी औषधियां, दिल्ली की जहरीली हवा में खुलकर लेंगे सांस, सेहत पर नहीं पड़ेगा प्रदूषण का असर

Kitchen Herbs To Combat Air Pollution In Hindi: मारे किचन में ऐसी कई चीजें मौजूद हैं जो प्रदूषण से होने वाले नुकसान को कम करने में रामबाण साबित हो सकती हैं। ये सेहत पर प्रदूषण के प्रभाव को कम करने में मदद करती हैं। अगर आप भी सेहतमंद रहना चाहते हैं तो इन्हें आज से ही अपने रूटीन में शामिल करें।

Kitchen Herbs To Combat Air Pollution In Hindi

Kitchen Herbs To Combat Air Pollution In Hindi: देश में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। अभी दिवाली का त्योहार काफी दूर है, लेकिन देश की हवा अभी से जहरीली हो रही है। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि त्योहार के बाद हवा और भी बदतर हो सकती है। दिल्ली एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 200 के पार पहुंच चुका है। ऐसे में आपको अभी से अपनी सेहत का ख्याल रखना शुरू कर देना चाहिए। क्योंकि बढ़ता प्रदूषण आपके स्वास्थ्य को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा सकता है। इसकी वजह से सिर्फ फेफड़ों से जुड़ी समस्याएं ही नहीं, बल्कि आंखों से जड़ी, हृदय रोग और कैंसर आदि जैसी रोगों का खतरा भी बढ़ सकता है। ऐसे में यह बहुत आवश्यक है कि आप प्रदूषण से बचने के लिए कुछ जरूर एहतियात बरतें।
आपको बता दें कि हमारे किचन में ऐसी कई चीजें मौजूद हैं जो प्रदूषण से होने वाले नुकसान को कम करने में रामबाण साबित हो सकती हैं। अगर आप इन्हें आज से ही अपने रुटीन में शामिल कर लें तो ये यह आपको प्रदूषण से होने वाले नुकसान से बचाने में बहुत कारगर साबित हो सकती हैं। ये सेहत पर प्रदूषण के प्रभाव को कम करने में मदद करती हैं। इस लेख में हम आपको इनके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

प्रदूषण से बचाने में मदद करेंगी किचन में रखी ये चीजें - Kitchen Ingredients To Combat Pollution In Hindi

अश्वगंधा

यह एक बेहतरीन आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है। यह शरीर इम्यूनिटी मजबूत बनाती है और शरीर पर प्रदूषण के कारण होने वाला नुकसान को कम करती है। इसे स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है।
End Of Feed